चुरूताजा खबर

सऊदी अरब में फंसे जिले के 7 युवकों की मदद के लिए कलक्टर ने लिखा पत्र

राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ जयपुर के सलाहकार को

चूरू,जिला कलक्टर संदेश नायक ने राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ जयपुर के सलाहकार को पत्र लिखकर सऊदी अरब के अल जुबेर शहर में फंसे चूरू जिले के युवकों की मदद के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि 13 युवकों ने सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड कर भारत सरकार से मदद मांगी है, जिसके अनुसार करीब 4 माह पूर्व एजेंट की ओर से उनको अहसास अल्फार कम्पनी में नौकरी का झांसा देकर सऊदी अरब भिजवाया गया था। लेकिन वहां पहुंचने के बाद पता चला कि उनको किसी ठेकेदार के पास भेजा गया है। युवकों को 2 महीने काम करने के बाद भी सैलरी नहीं दी गई और किराये के कैम्प से भी निकाल दिया गया। इनमें से सात युवक चूरू जिले के हैं। जिले के सात युवको में पवन सुथार (सरदारशहर), आनंदीलाल, विजय कुमार, जाकिर मेघसर (चूरू), मोहम्मद हुसैन (तारानगर), इमरान व अकबर (सुजानगढ) के निवासी हैं। जिला कलक्टर ने सलाहकार से कहा है कि वे सऊदी अरब में जिले के 7 युवकों की मदद करें।

Related Articles

Back to top button