झुंझुनूताजा खबर

जिले में सर्वे का कार्य अभी जारी

एक फरवरी से अब तक विदेश से आएं सभी लोगों की होगी जांच

झुंझुनू, जिला कलक्टर यू.डी. खान ने कहा कि कोराना वायरस (कोविड) को लेकर जिले में लगातार सर्वे करवाया जा रहा है। मंडावा में तीसरी बार, झुंझुनू में दूसरी बार सर्वे करवाया जा रहा है। खांसी, जुखाम, दमा के रोगियों को डॉक्टरों द्वारा चैक किया जा रहा है, जरूरत पड़ने पर उनके सैम्पल लिए जाएंगे। खान आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। खान ने इस दौरान सीएमएचओं को निर्देश दिए कि वे तीसरी स्टैज में एक फरवरी से लेकर अब तक विदेश से आएं हुए सभी लोगों को हॉम आईसोलेशन रखने एवं उनकी आवश्यक रूप से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी एसडीओं, बीडीओ, तहसीलदार, को पटवारी को निर्देशित किया गया हैं कि वे एएनएम, जीएनएम, आशा वर्कर के माध्यम से आंवटित क्षेत्र में सर्वे करवाया जा रहा है। खान ने बताया कि कल रात को आएं पॉजिटिव मरीज के सभी सदस्यों के सैम्पल जयपुर भेज दिए गए है। उन्होंने सीएमएचओ को कोराना संक्रमित व्यक्ति जिन लोगाें से मिला उन सभी लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार कर उनके सैम्पल भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तकनीकी एक्सपर्ट के माध्यम से ली जा रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा विदेश से आने वाले सभी लोगों की लगातार मॉनिटरिंग करवाई जा रही हैं, वे तत्काल विदेश से आने वाले व्यक्तियों की सूचना दे रहे है। कलक्टर खान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 3 हजार बैड के लिए बिल्डिंग चिन्हित करने के निर्देश थे, इसको देखते हुए जिले में करीब 4 हजार बैड के लिए बिल्डिंग चिन्हित कर जयपुर भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया सभी एसडीओं, बीडीओं तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सेवक अलर्ट मोड पर है, उन्हें जैसी ही किसी व्यक्ति के बाहर से आने की सूचना मिलती हैं, तो वे तुरंत बीसीएमओं या संबंधित को देवें। इस दौरान सीएमएचओ प्रताप सिंह दूतड़ ने बताया कि जो भी कोराना संक्रमित पाए गए है, वो सर्वे के आधार पर निकलकर आए है। पूरे जिले में सर्वे लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 172 व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें 6 पॉजिटिव 141 नगैटिव, 23 की रिपोर्ट अभी पैन्डिंग है। झुंझुनू के रानी सती में 57, सिंधानिया यूनिवर्सिटी में 89 व्यक्तियों को आईसोलनेशन में रखा गया है, पूरा मेडिकल स्टाफ अलर्ट मोड पर है। कलक्टर खान कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर विदेश से आया है, तो उसके बारे में तुरंत एसएमएस या कंट्रोल रूम के नम्बर 01592 232237 पर जानकारी देवें। उन्होेंने बताया कि राज्य सरकार ने घोषणा हैं कि बीपीएल, अन्तयोदय, पंजिकृत श्रमिकों उनके सीधे खाते में सहायता राशि के रूप में एक हजार रूपये की राशि भिजवाई जा रही है। जिन व्यक्तियों का खाता नहीं है, वे संबंधित एसडीएम से सम्पर्क करेंगे। एसडीएम जांच कर रिपोर्ट देगा उसके आधार पर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। स्ट्रीट वैंडर्स, रिक्शा चालक एवं पात्र व्यक्तियों को सर्वे के आधार पर बीडीओं, ईओं, पटवारी, अध्यापक, ग्राम सेवक सर्वे के आधार पर घर-घर जाकर अगले सात दिन तक सर्वे करेंगे। उन्हें भी लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, डॉ. छोटेलाल गुर्जर, महिला अधिकारिता विभाग के विप्लव न्यौला, पीआरओ बाबूलाल रैगर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button