झुंझुनूताजा खबरविशेषशेष प्रदेश

शेखावाटी लाइव पर लगी अब ट्रेडमार्क की भी मुहर

शेखावाटी लाइव के अनधिकृत उपयोग पर होगी कानूनी कार्रवाई

गूगल के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय की मुहर अब एक कदम और कामयाबी की ओर

शेखावाटी लाइव के अनधिकृत उपयोग पर होगी कानूनी कार्रवाई

झुंझुनू, शेखावाटी लाइव को अब ट्रेडमार्क भी मिल गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल दर साल शेखावाटी लाइव निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। गूगल ने जहां शेखावाटी लाइव को जेआरएफ से सम्मानित किया था। जिसमें विश्व के 2000 डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स को शामिल किया गया था। इसके साथ ही पूरे भारतवर्ष में महज 200 ही डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म थे जिनको जेआरएफ दिया गया। वही लगातार सटीक, विश्वसनीय और प्रामाणिक समाचारों के चलते सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत शेखावाटी लाइव, शेखावाटी क्षेत्र का पहला डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है।

इसके साथ ही शेखावाटी लाइव पर अब ट्रेडमार्क की भी मुहर लग चुकी है। वहीं शेखावाटी लाइव मीडिया ग्रुप द्वारा शीघ्र ही समाचार पत्र शेखावाटी दर्पण भी पाठकों के सम्मुख होगा। शेखावाटी लाइव के संपादक एवं ओनर नीरज सैनी जानकारी देते हुए बताया कि हमने 5 साल आम जनता को केंद्र में रखते हुए ही पत्रकारिता में यह आयाम हासिल किए हैं। वही हमारी सोच पत्रकारिता के मानदंडों के अनुसार लोगों को समाचारों से अवगत करवाना है। सत्ता के शिखर पर बैठे शासक हो या प्रशासक बिना किसी के दबाव, भय और प्रलोभन के हम निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। अब शेखावटी लाइव को ट्रेडमार्क भी मिल चुका है। ऐसी स्थिति में शेखावटी लाइव के नाम से भ्रम फैला कर जो लोग किसी भी प्लेटफार्म पर अपनी स्वार्थ पूर्ति कर रहे हैं या फिर कई जगह से विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसी शिकायतें भी मिली हैं की कुछ लोग शेखावाटी लाइव का संवाददाता बता कर लोगों से चुनाव के रुझान को लेकर खबरें बनाकर किसी अन्य मकसद से इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं उन्होंने साफ किया कि शेखावाटी लाइव न तो किसी से खबरें लगाने के लिए और ना ही खबरें हटाने के लिए किसी प्रलोभन में और ना ही किसी दबाब में आता है। पत्रकारिता क्षेत्र में 20 साल का अनुभव रखते हुए सिर्फ इस पैशन के रूप में ही लिया है न की प्रोफेशन के रूप में। इसीलिए हमारा स्लोगन है ना रुकेंगे ना झुकेंगे जब तक है जां चलते रहेंगे। शेष निरंतर धन्यवाद

Related Articles

Back to top button