झुंझुनूताजा खबर

भाजपा रसोई ने 108 उफान की जोधपुरी कढ़ी व मद्रासी जीरा चावल जरूरतमंदों तक पहुचाये

प्रवासी केडिया परिवार मदद को आया आगे

झुंझुनू, लॉक डाउन के चलते कोई जरूरतमंद भोजन से वंचित रहकर भूखा ना रहे इसी लक्ष्य को लेकर शहर झुंझुनू में विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा जरूरतमंद लोगों के घरों तक सोशल डिस्टेंस रखते हुए घर जैसा शुद्ध, सात्विक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। भाजपा कार्यालय माननगर झुंझुनू में नगर अध्यक्ष एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा के नेतृत्व में संचालित भाजपा रसोई में प्रतिदिन अलग-अलग व्यंजन बनाकर जरूरतमंद लोगों के घरों तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जा रहा है। आज भोजन में 108 उफान की जोधपुरी कढ़ी व मद्रासी जीरा चावल के पैकेट्स आज सोमवार को भाजपा रसोई में मुंबई प्रवासी मदनलाल श्यामसुंदर केडिया परिवार के सहयोग से वितरित किए गए। ज्ञात रहे मदनलाल श्यामसुंदर केडिया परिवार द्वारा भाजपा रसोई में आर्थिक सहयोग प्रेरक नरेश चंद्र गाडिया के द्वारा किया गया है। भाजपा रसोई में आज सोमवार को भोजन के 1000 पैकेट बनाकर तैयार किए गए। भाजपा रसोई संचालक महेंद्र सोनी ने बताया कि संकट की घड़ी में भामाशाहों के सहयोग से भाजपा द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति यथासंभव भूखा ना सोए और उनके घरों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था भाजपा कार्यकर्ता द्वारा की जाए। ताकि किसी भी जरूरतमंद को लॉक
डाउन के चलते बाहर ना आना पड़े जिससे जरूरतमंद को भोजन भी मिल जाए और लॉक डाउन की भी पूर्ण पालना हो। वहीं जिला भाजपा प्रवक्ता व नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस भी बनाए रखने के साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दे तो अविलंब जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग को सूचित करे ताकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव की सुनिश्चिता हो सके।

Related Articles

Back to top button