सेठ मोतीलाल (पी.जी) महाविद्यालय में
झुंन्झनूं , स्थानीय सेठ मोतीलाल (पी.जी) महाविद्यालय में चल रही तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2019-20 का तीसरे दिन की प्रतियोगिताओ के साथ सम्मापन सम्पन्न हुआ प्राचार्य डॉ. डी.एस.रूहेला ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय स्पोर्टस में प्रतिनिधित्व करने वाले जय सिंह थे। अध्यक्षता पवन केडिया पूर्व छात्र समिति सचिव ने की। विशिष्ट अतिथियों में माई झुंझुनूं कॉम सचिव डी.एन.तुलस्यान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र एवं पूर्व छात्र समिति कोषाध्यक्ष शिव कुमार टीबड़ा मंचस्थ थे। संयोजक नरेश धीवा ने बताया कि आज 15 मीटर हाल्फ मैराथन, 400 मीटर रिले शोर्टपुट एवं हेमर थ्रो प्रतियोगिओ का फाईनल हुआ। तीन दिन चली प्रतियोगिओं का पुरूष वर्ग बेस्ट एथलीट अर्वाड चिड़ावा कॉलेज चिड़ावा के कमल कुमार ने हासिल किया। इसी प्रकार महिला वर्ग का बेस्ट एथलीट अर्वाड झुंझनूं आई कॉन कॉलेज की छात्रा वंदना के नाम रहा। इस अवसर पर पूर्व समिति की तरफ से समिति सचिव पवन केडिया एवं भारत विकास परिषद की तरफ से अध्यक्ष नरेन्द्र ने कमल और वंदना को 1100 रूपये नकद एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन तीन दिवसीय प्रतियोगिओ में चिड़ावा कॉलेज चिड़ावा ने पुरूष वर्ग में 84 अंको के साथ पहला स्थान एवं ग्रामीण कॉलेज थोई ने 43 अंको के साथ दुसरा स्थान प्राप्त किया। इसीक्रम में महिला वर्ग में झुंझनूं ऑई कॉन कॉलेज ने 46 अंको के साथ प्रथम स्थान एवं ग्रामीण कॉलेज सीकर 36 अंको के साथ दुसरे स्थान पर रहा। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एस.रूहेला ने प्रतियोगिओं के सुचारू एवं अनुशासित संचालन के लिये टीम मैनेजर्स एवं प्रबधंको का शुक्रिया अदा किया और समारोह में उपस्थित महमानो का आभार व्यक्त करते हुये एथेलेटीक्स मीट 2019-20 के सम्मापन की घोषणा की।