झुंझुनूताजा खबर

शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री ने जन्मदिन तथा शादी सालगिरह पर किए रचनात्मक कार्य

विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर

बगड़, महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के संरक्षक व राजस्थान विद्या मंदिर संस्थान के निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने पौधरोपण कर जन्मदिन तथा शादी सालगिरह मनाई। सर्वप्रथम अपने फार्म हाउस पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर धर्मपत्नी सुनीता सैनी, अनिता,फाॅरेस्टर अमित कुमार, शिक्षक राकेश, प्रीति, अंकुर, अंशुल, भाविका, मयंक ने पौधरोपण में सहयोग किया। बीआरएस स्पोर्ट्स एकेडमी, बगड़ में संचालक पवन सैनी, निदेशक विक्रम सैनी तथा प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने सहयोग किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाना में प्रधानाचार्य उषा शर्मा, व्याख्याता जगदीश चन्द्र व सरोज यादव, वरिष्ठ अध्यापक इन्दिरा, सुनिल गढवाल, कविता सैनी, शिक्षक उम्मेद् सिह, शिक्षक अजित कुमार, सरोज ढाका, लिपिक विश्वनाथ योगी, सहायक रणजीत चन्देलिया ने विद्यालय परिसर में शिक्षक महेन्द्र शास्त्री के जन्मदिन पर पौधरोपण किया तथा पूर्व वर्षों में जन्मदिन पर लगाए गए वृक्षों की सार संभाल कर खाद पानी डाला गया। इसी क्रम में शास्त्री द्वारा राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कायस्थपुरा में व मनजीत चौधरी व दिनेश कायस्थपुरा के सहयोग से पौधरोपण किया गया। इसी प्रकार शादी सालगिरह के अवसर पर सुनीता सैनी द्वारा आवारा पशुओं के लिए चारा डाला गया। इसी प्रकार सैनी समाज द्वारा संचालित सैनी माली आफिसियल (गुरूकुल)जोधपुर का आर्थिक सहयोग किया गया। श्री महेन्द्र शास्त्री के जन्मदिन पर समाजसेवी लोगों, शिक्षा विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों, शिष्य गणों, अभिभावकों सहित प्रबुद्ध लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button