ताजा खबरसीकर

गाइडलाइन की पालना को लेकर एसडीएम नजर आए एक्शन मोड में

दांतारामगढ़ एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ दांता कस्बे में किया औचक निरीक्षण, बिना मास्क सामान बेचने वाले दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

बाजार में एसडीएम की अचानक हुई कार्रवाई के बाद बाजार में मचा हड़कंप

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता ब्लॉक में लगातार कोरोना अपना कहर बरपा रहा हैं। ब्लॉक में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह के यत्न कर रहा हैं। खाटूश्यामजी एवं पचार गांव के बाद अब कोरोना दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय को अपना निशाना बनाया है और शनिवार को दांता व रामगढ़ कस्बे में अट्ठारह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई हैं। जिनमें करीब 15 पॉजिटिव मरीज रामगढ़ कस्बे के बताए जा रहे हैं। शनिवार को एसडीएम राजेश मीणा कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर काफी एक्शन मोड में नजर आए। एसडीएम राजेश मीणा ने दांतारामगढ़ पुलिस जाब्ते के साथ दांता कस्बे में अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों में कई दुकानदार बिना मास्क के ग्राहकों को सामान बेचते हुए नजर आए जिस पर एसडीएम ने दुकानदारों को जुर्माना लगाकर चेतावनी दी कि अगर फिर से गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो उनकी दुकानें सीज कर दी जाएगी। इसके साथ ही बिना मास्क लगाकर सामान खरीद रहे ग्राहकों के भी एसडीएम ने चालान काटे और कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। कार्यवाही के दौरान एसडीएम राजेश मीणा ने कस्बे में स्थित बड़े शोरूम, बैंक, पेट्रोल पंप और निजी व रोडवेज बसों में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर चालान काटे गए। इसके साथ ही एसडीएम राजेश मीणा ने दांता सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई प्रकार की खामियां सामने आई जिस पर एसडीएम राजेश मीणा ने नाराजगी जताते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके जांगिड़ सहित समस्त चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कमियों को दूरस्थ करने के लिए कहा। इसके साथ ही अनुपस्थित रहने वाले चिकित्साकर्मियों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button