तोलियासर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन
चूरू, सालासर के निकटवर्ती ग्राम तोलियासर में बालाजी महाराज के मंदिर में शिव परिवार व राम दरबार की स्थापना करवाने के लिए सालासर का देवकीनंदन पुजारी परिवार आगे आया है। पुजारी परिवार ने बालाजी मंदिर में शिवालय का निर्माण करवाया है। नव निर्मित शिवालय में शिव दरबार तथा पूर्व निर्मित बालाजी मंदिर में राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना रविवार उन्नीस जून को की जाएगी। इससे पूर्व शनिवार को सुबह ग्राम के चौक में स्थित ठाकुर जी के मंदिर से बालाजी के मंदिर तक डीजे के साथ नाचते गाते सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली तथा गांव के बच्चे,बुजुर्ग नौजवान यात्रा में उपस्थित रहे।
कलश यात्रा के पश्चात पंडित वास्तुविद घनश्याम जी शर्मा द्वारा यजमान सूर्य प्रकाश,रवि प्रकाश, चंद्र प्रकाश व शशि प्रकाश से सपत्नीक पूजा करवायी।
इस अवसर पर किशन लाल जी रतावा छापर,राजेश कुमार जी कोलकाता, रमाकांत जी पुजारी,शंभू दयाल जी पुजारी व उनके रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।
माणकचन्द शर्मा,बाबूलाल शर्मा,बजरंगलाल शर्मा,हनुमान प्रसाद शर्मा,भँवरलाल प्रजापत,गणेश प्रजापत, सुल्तान सिंह बिजारणिया,नेमीचंद बिजारणिया, सुगन चंद गोदारा,बलवंत राठौड़,ऋषि ढाका,अमरचंद बिजारणिया,चौथमल,मदनलाल ढाका,तेजाराम प्रजापत,पन्नालाल प्रजापत,परमेशर स्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कलश यात्रा में भाग लेकर व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल,बुधर्मल रौलन,बाबूलाल व्याख्याता,रिछपाल सारण के नेतृत्व में रा उ मा वि तोलियासर के स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने निशुल्क सेवा दी। रविवार को प्रातः मूर्तियों को गाजेबाजे के साथ ग्राम भ्रमण करवाया जाएगा तत्पश्चात पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।सालासर के देवकीनंदन पुजारी परिवार ने गांव व आसपास के श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।