चुरूताजा खबर

जिले में पहली बार मनाई जाएगी कबीर जयंती

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में पहली बार कबीर जयंती का भव्य आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को शहर की डाबला रोड पर स्थित लुगरिया निवास में 4 जून को कबीर जयंती के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संत कबीर शिक्षा समिति छात्रावास के लिए भी चर्चा की। ताकि समाज के बच्चों को एक अच्छा भवन और छात्रावास समर्पित हो सके।बैठक में जिले से अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य और कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सत्यवीर खन्ना की धानका समाज संरक्षक सीताराम लुगरिया ने आयोजन की रूपरेखा बताई। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के बारे में चर्चा की। लुगरिया ने बैठक में संत कबीर शिक्षा समिति छात्रावास के लिए भी चर्चा की। ताकि समाज के बच्चों को एक अच्छा भवन और छात्रावास समर्पित हो सके। धानका समाज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरु धानका ने बताया की जिले के इतिहास पहले कभी भी कबीर जयंती नहीं मनाई गई। जिले में बहुत सारे लोग संत कबीर को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने बताया कि चार जून को कबीर जयंती के चूरू में आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी महेंद्र बावलिया ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकता का संदेश जाएगा।बैठक में सुमेरमल धानका, सत्यवीर निनाणीया, रामकुमार खांडा, हवासिंह इंदौरा, दरियासिंह, पवन बागड़ी, विनोद बागड़ी, गोविन्द लुगरिया, रणजीत लुगरिया, संदीप लुगरिया, धर्मवीर खारिया, मुकेश खुंडिया, अजय लुगरिया, पुरनाराम होटला, सतीश दगल अमरपुरा, सीताराम इंदौरा, डॉ.मुंशीराम, अनीश लुगरिया, जगदीश पुनरास, हनुमान लुगरिया, बलवीर नीनानिया, प्रेमराज लुगरिया, सत्यवान, अनूप लुगरिया, सोमवीर खनगवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button