झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमी को पूरा किया जाएगा – टीबड़ेवाला

जेजेटी यूनिवर्सिटी में होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में अब खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं। चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला ने अब यूनिवर्सिटी को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के दिशा में काम शुरू कर दिया है। हाल ही में यूनिवर्सिटी के छात्रों का राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जितने पर, यूनिवर्सिटी ने उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल ग्राउंड तैयार करने की दिशा में खेल ग्राउंड बनाने का काम शुरू किया है। पहले चरण में अंतर्राष्ट्रीय मानक के बास्केटबॉल, वॉलीबाल, लॉन टेनिस के सिंथेटिक कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी काम चालू है जिसमें बैडमिंटन के तीन कोर्ट, रेसलिंग कोर्ट, टेबल टेनिस, कबड्डी कोर्ट, बॉक्सिंग रिंग, वेटलिफ्टिंग एरिना, शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल आदि का काम प्रगति पर है। इस दौरान चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला ने खेल ग्राउंड्स का जायजा लिया, इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड कंसल्टेंट राजन खन्ना, स्पोर्ट सेक्रेटरी डॉ अरुण कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अमन गुप्ता, पीआरओ रामनिवास सोनी, सहित यूनिवर्सिटी विजिट पर आए शेखावाटी यूनिवर्सिटी के सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स बोर्ड डॉ राजेश ढाका एवं मुकुंदगढ़ गर्ल्स गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नरेश बुरी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button