ताजा खबरनीमकाथाना

फार्मर रजिस्ट्री कैंप में लापरवाही बरतने पर पांच कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस किया जारी

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी के आदेशानुसार श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा द्वारा श्रीमाधोपुर तहसील में शनिवार को ग्राम पंचायत मऊ, नाथूसर, करडका व हाथीदेह में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कैंप का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बिना सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर ग्राम विकास अधिकारी मऊ सुनील जाखड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाथीदेह में बीसीआई के पद पर कार्यरत कमल कुमार सबल, पटवारी गुड्डी मीना, भू अभिलेख निरीक्षक सांवरमल शर्मा व नेतराम गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। तहसीलदार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत 5 फरवरी से 31 मार्च तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित कर किसानों को 11 अंकों की डिजिटल पहचान दी जा रही है, जिसमें किसान का पूरा विवरण, भूमि का ब्यौरा, जीपीएस निर्देशांक व फसलों की जानकारी शामिल है। भविष्य में भारत सरकार व राज्य सरकार की किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य होगी। अब तक इस योजना के तहत तहसील श्रीमाधोपुर के 14 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। तहसीलदार द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों को कैंप का लाभ उठाने की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button