अपराधझुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बेटा सपूत हो तो श्रवण कुमार, लेकिन इस कपूत को क्या नाम दें

सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने चलाई अपने बूढ़े मां बाप पर लाठियां

क्या शिक्षा देगा अपने छात्रों को ऐसा कलयुगी शिक्षक

खेतड़ी के जसरापुर गांव में बूढ़े मां बाप की पिटाई करते हुए सरकारी शिक्षक का वीडियो हुआ था वायरल

शिक्षा विभाग को करना चाहिए इस कलंकित शिक्षक को सस्पेंड

संपूर्ण शिक्षक समाज की प्रतिष्ठा पर लगाया धब्बा

सेवाभावी पुत्र श्रवण कुमार की पूरी थ्योरी ही उलट डाली इस कलयुगी बेटे ने

यह सरकारी शिक्षक कानून का ही दोषी नहीं, दोषी है भारतीय संस्कृति और संस्कारों को तार-तार करने का

झुंझुनू, यह देश है उस पुत्र श्रवण कुमार का जिसने अपने अंधे माता पिता को कावड में बैठा कर तीर्थ करवाने निकला था और उनकी प्यास बुझाने के प्रयास में अपने प्राण भी गंवा दिए थे। वही हम आज आपको ऐसे कलयुगी बेटे से अवगत करवाएंगे जो अपने बूढ़े मां बाप को इतनी निर्मलता के साथ छड़ी से पीट रहा है कि इतनी निर्दयता तो हम किसी पशु के साथ भी नहीं दिखाते हैं । वही यह बात बेटे की माता पिता को पीटने की ही नहीं। एक राष्ट्र के निर्माता कहलाने वाले कलयुगी शिक्षक की दास्तान भी है । शिक्षक छड़ी का उपयोग अपने भटके हुए शिष्यों को सही रास्ते पर लाने के लिए करता है लेकिन इस सरकारी स्कूल के भटके हुए शिक्षक ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दी। जी हां, हम बात कर रहे हैं ढाणी रामा तन जसरापुर खेतड़ी के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की जो कि कृष्ण नगर तन बडाऊ की सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक है । वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक घरेलू विवाद था जिसमें आरोपी अध्यापक अपने भाई के साथ कुए पर बिजली का तार डालकर पानी भरने के मामले को लेकर विवाद हुआ था । इसमें उसने भाई के साथ मारपीट की तो माता-पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने उसके भाई को भी पानी भरने देने के लिए कहा । बस और क्या था मास्टरजी का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने अपने बूढ़े मां-बाप की बड़ी निर्ममता, निर्लज्जता और निर्दयता से पिटाई की। जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब स्थानीय पुलिस ने शिक्षक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया जिसकी बाद में जमानत भी हो गई। वहीं शिक्षा विभाग भी इस मामले को लेकर कार्रवाई करने के मूड में दिखाई पड़ता है । d.e.o. अमर सिंह पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में खेतड़ी सी बी ओ को जांच के आदेश दे दिए गए हैं । वही महिला बाल अधिकारिता विभाग के संवेदनशील और संजीदा अधिकारी उपनिदेशक विप्लव न्यौला इसमें कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिखाई पड़ते हैं । उन्होंने खेतड़ी थाना अधिकारी को पत्र लिखकर एफ आई आर रिपोर्ट की कॉपी तथा तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है । वहीं उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग की टीम को भेजकर भी पूरी रिपोर्ट तैयार की है । इस मामले में जानकारी देते हुए उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि सोमवार को भरण पोषण के लिए वहां के एसडीएम के समक्ष इसके माता-पिता को पेश किया जाएगा । वहीं मारपीट के मामले में थाने से भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। यह मामला बहुत ही संजिदा भावनात्मक पहलू व हमारे संस्कारों से जुड़ा हुआ है इस सरकारी अध्यापक ने जहां पशु के समान अपने बूढ़े माता-पिता की पिटाई की । वही आज भी इसकी यह बूढ़ी मां जींस के इसके 15 जोड़ी कपड़े अपने बूढ़े हाथों से धोकर इसको पहन आती है इसके साथ ही इसके लिए रोटियां भी सेकती है । सरकारी स्कूल का यह शिक्षक बूढ़े मां-बाप की पिटाई करने का महा दोषी तो है ही और जो जानकारी मिल रही है उससे लग रहा है कि इसे अपने भाई के हलक से नीचे पानी उतरने देना भी गवारा नहीं है। यकीन नहीं होता भारत जैसे विश्व गुरु रहे देश मैं एक गुरु से जुड़ी हुई यह घटना है। जिस देश में श्रवणकुमार जैसे पुत्र पैदा हुए और लक्ष्मण जैसे भाई पैदा हुए ऐसे देश में इस क्रूरता और निर्दयता को क्या नाम दिया जाए।

Related Articles

Back to top button