श्री हनुमानबक्स गोगराज बगड़िया शिक्षा समिति बगड़ द्वारा संचालित एवं जीवेम समूह द्वारा प्रबंधित श्री गोगराज बगड़िया पब्लिक स्कूल बगड़ में 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्य अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र अनुकूल सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी ने 93.83 प्रतिशत, अंशु जांगिड़ पुत्री पवन कुमार जांगिड़ 92.67 प्रतिशत , अरमान बेग पुत्र राशिद बेग ने 91.33 प्रतिशत , भूपेश भांबू पुत्र प्रेम प्रकाश भांबू 89.67 प्रतिशत, आशीष कुमार पुत्र वीरसिंह ने 85.17 प्रतिशत , आर्यन पुत्र शरद कुमार ने 81.83 प्रतिशत , निकिता पुत्री संजीव कुमार ने 80.83 प्रतिशत, आयुष बरवड़ पुत्र किशोर कुमार ने 80.67, दीपिका पुत्री वीरेंद्र ने 79.67 प्रतिशत, शाहिद खान पुत्र निसार खान ने 79.67 , रितु सैनी पुत्री कृष्ण कुमार सैनी ने 79.50 प्रतिशत तथा कृष सिहाग पुत्र सत्यवीर सिहाग ने 79.17 अकं प्राप्त करके संस्था का गौरव बढाया है। साथ ही संस्था के 4 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये है। संस्था के 03 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक , 05 विद्यार्थियों ने 85 से अधिक, 22 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके संस्था का नाम रोशन किया है। संस्था का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। अच्छा परिणाम आने की खुशी में स्कूल कैंपस में एक दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर व बधाई देकर शानदार उत्सव मनाया गया तथा मिठाई बाँटी गई। जीवेम समूह चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी एवं ज्ञानकुटीर निदेशक दीपेंद्र शर्मा व सीईओ श्याम सुंदर शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।