ताजा खबरसीकर

महिला कांस्टेबल ने ड्यूटी समय के बाद थाने में बनाए मास्क

पंचायत के सफाई कार्मिकों, गैस एजेंसी कार्मिकों एवं प्रशासन का सहयोग कर रहे युवा टीम को सौंपे 100 मास्क

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] अजीतगढ़ स्थानीय उपतहसील क्षेत्र के थोई थाना में महिला कांस्टेबल शीला मीणा ने ड्यूटी के बाद थाने में ही सिलाई मशीन लगाकर सूती कपडे के मास्क बनाकर थाना स्टाफ, वाहन चालकों एवं आसपास के जरूरतमंद लोगों को मास्क प्रदान करके मुहिम चला रही है। जानकारी मुताबिक पूर्व में अजीतगढ थाना एवं हाल ही में थोई थाने में तैनात महिला कांस्टेबल शीला मीणा ने कोरोना वायरस से जीतने की जिद्द को लेकर आमजन को जागरूक कर रही है। वो डयुटी के बाद थाने में सिलाई मशीन से कपडे के मास्क बना रही है तथा थाना स्टाफ एवं सडक से गुजर रहे पैदल, वाहन चालकों को मास्क निःशुल्क मुहैया करवा रही है। थोई एसएचओ संगीता ने बताया कि शीला इस मुहिम को लाॅक डाउन के समय से निरन्तर संचालित करके लोगों को जागरूक करने का संदेश दे रही है। शीला ने अजीतगढ ग्राम पंचायत के सफाई कार्मिकों को बाजार में मास्क वितरण किए तथा सफाई में लगे युवको को कार्य के साथ ही सजगता बरतने की बात कही। इसके बाद देवेन्द्र भारत गैस एजेंसी में मैनेजर भंवर सिंह समेत 13 जनों को मास्क प्रदान किए। वहीं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा में जुटी युवाओं की “कोरोना जंग-जीवन संघर्ष” टीम को मास्क प्रदान करके जरूरतमंद लोगों को प्रदान करने का संदेश दिया। कांस्टेबल शीला ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए वो संकल्पित होकर मास्क बनाने मे जुटी है। इसमें कपडा वो स्वयं के रूपयों से ही खरीद रही है। कांस्टेबल शीला का “कोरोना जंग-जीवन संघर्ष” टीम ने पुरानी उपतहसील भवन के पास सम्मान किया। इस मौके पर अनिल यादव, कैलाश चौबे समेत अनेक लोग मौजूद थे।
.

Related Articles

Back to top button