चुरूताजा खबर

इंतजार के बाद दुरंतो एक्सप्रेस अब क्षेत्र के ट्रेक पर दौड़ेगी

24 फरवरी को

रतनगढ़,(सुभाष प्रजापत) लंबे समय के इंतजार के बाद दुरंतो एक्सप्रेस अब क्षेत्र के ट्रेक पर भी दौड़ेगी। सियालदाह-दिल्ली-सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस का विस्तार बीकानेर तक किया गया है तथा 24 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ट्रेन को बीकानेर से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। बीकानेर से सियालदाह का सफर उक्त ट्रेन मात्र 23 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी। सियालदाह से उक्त ट्रेन शाम साढ़े छह बजे रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को चलेगी। वहीं बीकानेर से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन का ठहराव सियालदाह से धनबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर, नई दिल्ली, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ व बीकानेर तक का होगा। हालांकि रेलवे ने अभी तक लुहारू, चूरू व रतनगढ़ जंक्शन पर उक्त ट्रेन के रूकने का समय निर्धारित नहीं किया है, जो शीघ्र ही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button