चुरूताजा खबरराजनीति

विधायक महर्षि मिले मुख्यमंत्री गहलोत से

क्षेत्र की विभिन्न मांगो से करवाया अवगत

रतनगढ़( सुभाष प्रजापत )क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवम मांगो से अवगत करवाकर उन्हें मांग पत्र सौपकर समाधान की मांग की है | विधायक महर्षि ने बताया कि रतनगढ़ राजकीय चिकित्सालय को जिला अस्पताल बनवाने,छापर सिटी डिस्पेंसरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने एवम छापर-देवाणी मार्ग पर पुल बनवाते हुए सड़क निर्माण करवाने सहित विधानसभा क्षेत्र में 48 नई सड़के व 8 सडकों की मरम्मत करवाने की मांग की है इसके अलावा रतनगढ़ रेलवे लाइन के ऊपर से ओवर ब्रिज बनवाने सहित क्षेत्र ग्रामीण इलाकों में 9 अंडर ब्रिज बनवाने की मांग भी की है । इसी तरह से रतनगढ़ के सेठ बुधमल दुगड़ राजकीय स्टेडियम के विकास हेतु विशेष बजट देने, ओधौगिक क्षेत्र में ग्रोथ सेंटर बनवाने एवम रतनगढ़ के दोनों राजकीय महाविधालयों में नये विषय शुरू करने व व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई है । और कोरोना महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूती देने एवम विस्तार के लिए 3 नये उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू करवाने, 5 उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के विषय पर भी मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा हुई है ।विधायक महर्षि ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत से क्षेत्र के विषय में सकारात्मक चर्चा हुई है ।और मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सभी मांगो को सुनते हुए उनको पूरा करने का ठोस आश्वासन भी दिया है । उल्लेखनीय है कि विधायक महर्षि इन विभिन्न विषयों के समाधान को लेकर पूर्व में भी पत्रों के माध्यम से मांग कर चुके है ।और अब व्यक्तिगत मुलाकात करके इन विषयों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर समाधान की मांग की है ।क्षेत्र के विकास कार्यों एवम समस्याओं के समाधान को लेकर विधायक महर्षि गंभीरता देखते हुए सक्रीय रहे है ।और विधानसभा में क्षेत्र के मुद्दे उठने में कभी गुरेज नही किया है, उनके सकारात्मक परिणामस्वरूप क्षेत्र में विकास कार्य भी समय-समय पर पुरे हो रहे है ।

Related Articles

Back to top button