चुरूताजा खबरधर्म कर्म

सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर का 266वां स्थापना दिवस मनाया

खुशहाली की कामना के साथ गायों को खिलाया हरा चारा

सालासर, सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर का 266वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। काेविड-19 गाइडलाइन को देखते हुए 266 साल में पहली बार मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी रही। इस पावन अवसर पर राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान किसान यूथ ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अग्रिम संगठन मोटियार परिषद के प्रदेश संयोजक अनिल जान्दू ने सालासर में स्थित श्री बालाजी गौशाला में गायों को अंकुरित चारा और गुड खिलाया। बालाजी गौशाला में जान्दू का स्वागत रविशंकर पुजारी और आईएफडब्ल्यूजे सालासर इकाई अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया। गौशाला परिसर मेें जान्दू को गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने गौशाला की व्यवस्थाओं के बारे में बताया व गौशाला का अवलोकन करवाया। गाय व नंदी पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की गई। आयोजित कार्यक्रम में अनिल जान्दू ने कहा कि गो सेवा से बढ़कर ओर कोई पुण्य नहीं है। सभी को प्रतिदिन गाय की सेवा करनी चाहिए। रविशंकर पुजारी ने गो पूजन के बाद कहा कि गाय में सभी देवता निवास करते है। गो माता के गो-मूत्र से हमें अनेकों बीमारियों से निजात मिलती है। हर व्यक्ति को अपने घर में गो माता को पाल कर उसकी सेवा करनी चाहिए। गो माता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष पर पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल राव और तनुज लाटा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button