भाजपा व समर्थक संगठनों की ओर से
भाजपा व समर्थक संगठनों की ओर से शुक्रवार को किए गए सीकर बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। बंद को व्यापारिक संगठनों का सहयोग नहीं मिलने पर बंद समर्थक टोली बनाकर बाजार बंद करवाते नजर आए। दोपहर बाद बाजार खुल गए। गौरतलब है कि सीकर लोकसभा क्षेत्र में छह मई को हुए मतदान के दौरान एसके कॉलेज में आरएसएस कार्यकर्ता सुधीर गर्ग के साथ हुई मारपीट मामले में भाजपा और उसके समर्थक संगठनों की ओर से सीकर बंद किया था। इस दौरान दुकानों को बंद करवा रहे जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। बता दें कि 6 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान एसके स्कूल स्थित बूथ केंद्र पर आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। जिसमें आरोप कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया व उनके समर्थकों पर लगे थे। तभी से भाजपा की ओर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लगातार उठाई जा रही है। इसी मामले में गुरुवार को भाजपा और उसके समर्थक संगठनों ने सीकर बंद की घोषणा कर दी। जिसका कुछ व्यापारिक संगठनों ने विरोध भी किया था। उन्होंने मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपकर बंद का विरोध करने की बात कहते हुए व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की थी।