ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने बागरियाबास में की जन सुनवाई

स्कूल, आगंनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

सीकर, जिले की सभी 375 ग्राम पंचायतों में गुरूवार को जनसुनवाई कार्यक्रम रखे गए, जिनमें जिला व उपखंड स्तर के अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की बागरियावास ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई में लोगों के परिवाद सुने। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर विद्यालय में शिक्षण व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई को विडियों कॉन्फ्रेंस के जरिये सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा द्वारा की जा रही प्रदेश स्तर जनसुनवाई से जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही किया जाता है।

जन सुनवाई में जिला कलेक्टर को नावलाई स्कूल के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, एएनएम सेंटर की छत व भवन की मरम्मत कराने, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने सहित बिजली, पानी से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर ही अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया तथा जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में मौजूद विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को परिवादों के शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित किया।

स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण ः

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को बागरियावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक अव्यवस्थाओं की शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर जनसुनवाई के बाद जिला कलेक्टर ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। कक्षाओं में छात्र- छात्राओं से रूबरू हुए। पढ़ाई संबंधी सवाल भी पूछे तथा सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों की पीठ थपथपा कर प्रोत्साहित भी किया । कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया जहांपर पर्याप्त संख्या में कंप्यूटर उपलब्ध नहीं थे जिस पर उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों को आवश्यक रूप से नियमित कंप्यूटर सिखाया जाए।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर को बागरियावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रही शैक्षणिक अव्यवस्थाओं की शिकायतें प्राप्त हुई। ग्रामीणों की शिकायत पर जनसुनवाई के बाद जिला कलक्टर ने विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया। कक्षाओं में छात्र- छात्रओं से रूबरू हुए। पढ़ाई संबंधी सवाल भी पूछे तथा सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पीठ थपथपा कर प्रोत्साहित भी किया । कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया जहांपर्याप्त कंप्यूटर नहीं थे तथा व्यवस्थाएं अनुकूल नहीं पाई होने पर प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों को आवश्यक रूप से नियमित कंप्यूटर सिखाया जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया।

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित ः

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने 12 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वैक्सीनेशन का मेगा कैंप आयोजित होगा जिसमें सभी बच्चे आवश्यक रूप से कोरोना का टीका लगवाएं। साथ ही पीईईओ तथा अन्य स्टाफ को बच्चों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन लगवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़, तहसीलदार लोकेश मीणा, कार्यवाहक विकास अधिकारी संपत सैनी, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रमेश चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button