
सीकर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में समापन समारोह श्याम इंटरनेशनल स्कूल खाटू श्यामजी के समीप 5 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित हुई। स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का समापन व पुरस्कार वितरण पूर्व मुख्य सचिव एवं स्काउट गाइड राजस्थान के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन लाल आर्य के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि सीकर जिले की स्काउट गाइड गतिविधि पूरे राजस्थान प्रांत के लिए अनुकरणीय उदाहरण है व पूरे राज्य में अग्रणी भूमिका निभाते हैं । सीकर जिले के स्काउट गाइड का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसे पवित्र स्थान पर प्रतियोगिता रैली करने का अवसर प्राप्त हुआ।
उन्होंने स्काउट गाइड से सेवा भावना से काम करने एक दूसरे का सहयोग करने निस्वार्थ सेवा मां-बाप वृद्धि तकलीफ वालों की सेवा सहित अनुशासन में रहने आत्मनिर्भर बढ़ाने और राष्ट्र भावना को बढ़ाने और राष्ट्र के लिए हमेशा समर्पित रहने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुझे भी प्रथम सोपान से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक स्काउट गाइड जंबूरी में सहभागिता करने का मौका मिला। सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा व सीओ गाइड प्रियंका कुमारी ने अतिथियों का स्कार्फ पहना कर स्मृति चिन्ह देकर व साफा पहनाकर सम्मान किया,जिला प्रधान बाबूलाल गुर्जर ने शाब्दिक स्वागत से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
रैली संचालक रामलाल चौधरी ने स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सीओ स्काउट वसंत कुमार ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर प्रतियोगिता रैली में आयोजित हुई विभिन्न 18 प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान उच्च स्तर व स्टार प्राप्त करने वाले समस्त स्थानीय सांडों को वह ग्रुपों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण देकर सम्मानित किया। चीफ कमिश्नर शील्ड पर स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने कब्जा जमाया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रति नियुक्त स्टाफ को भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्टेट कमिश्नर पूर्व डीजी आर पी सिंह ने भी स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए देश सेवा में आगे रहने की बात कही। स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली में 1455 स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउट गाइड ने सहभागिता की।