झुंझुनूताजा खबर

पानी के सोर्सेज को बनाए प्रभावी, आमजन को नहीं हो परेशानी – सासंद

जलदाय विभाग तीन चरणों में करें कार्य योजना तैयार

झुंझुनू, सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा है कि जिले में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने कहा कि ऎसी व्यवस्था केवल वहीं पर प्रभावी करें जहां पर पानी के स्रोत खत्म हो चुके हों या कार्य योजना में अधिक समय लगने वाला हो। इसके अतिरिक्त जहां पानी के स्त्रोतों को पुनः प्रभावी किया जा सके वहां पर टैंकर की व्यवस्था की बजाय वहां के स्त्रोतों को प्रभावी बनाने का कार्य किया जाए, ताकि उसमें सुधार कर भविष्य के लिए कार्य योजना तैयार हो सकें। सांसद ने कहा कि जलदाय विभाग वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए तीन चरणों (तत्काल, मीडिल तथा लॉग टाईम) में कार्य योजना तैयार करें। वे आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली-पानी की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बैठक के दौरान बताया कि जिले के सांसद, सभी विधायकगणों की और से अपने-अपने क्षेत्रों में पानी के सोसेज एवं अन्य कार्य के प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिन्हें उच्च अधिकारियों तक पंहुचा दिया गया है, जल्द ही जिले में पानी की किल्लत से राहत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जहां ट्यूबवैल सुख चुके है, उसे प्राथमिकता से करेंं, ताकि गर्मी के मौसम में आमजन परेशान नहीं हो। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां टयूबवैल पर कनेक्शन जारी हो चुके है वहां से वे सप्लाई शुरू कर देवें। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो उसे गंभीरता से लेवें और तुरन्त उस पर एक्शन लेकर उसका समाधान करवाने का प्रयास करें। विद्युत विभाग के एसई ने बताया कि जलदाय विभाग की ओर टयूबवैल पर विद्युत कनेक्शन के 77 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से केवल 9 ही शेष है जो इस सप्ताह कम्पलीट कर दिए जाएंगे। इस दौरान जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, पशु, प्रोजेक्ट के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button