ताजा खबरपरेशानीसीकर

सीकर में 30 वर्षो बाद खातेदारी रिकार्ड में नाम का हुआ शुद्धिकरण

जिले में आयोजित किए जा रहे न्याय आपके द्वार शिविर काश्तकारों को राहत प्रदान कर रहे हैं। इन शिविरों में वर्षों पुराने राजस्व मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।  फतेहपुर उपखण्ड न्यायालय के रामगढ़ शेखावाटी तहसील के ठेडी गांव में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में 30 वर्षों से नाम शुद्धिकरण के लिए भटकते हुए परिवार को रहत मिली हैं । तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने बताया कि रामसीसर गांव के नेमीचन्द तथा गणपत के पिता मघाराम जाट की 30 वर्ष पूर्व मृत्यू हो जाने के बाद मघाराम जाट की 30 वर्षों पूर्व मृत्यू हो जाने के बाद मघाराम की खातेदारी भूमि रिकार्ड में नाम रूघाराम चला आ रहा था । इस कारण मघाराम के पुत्रों को अपनी भूमि के रिकार्ड में नाम दुरूस्तीकरण के लिए भटकना पड़ रहा था। तहसीलदार कपिल उपध्याय ने समस्त पुराने रिकार्ड की जॉच कर परिवार जनों को राहत प्रदान की। उन्होंने बताया की  तिहाय गांव के गणपत पुत्र कालू जाति माली के राजस्व रिकार्ड में बालू नाम को सुधार कर परिवार को राहत प्रदान की । ठेडी के अटल सेवा केन्द्र में तहसीलदार ने परिवार जनों की मौजूदगी में रिकार्ड शुद्धिकरण का अंकन किया तो परिजनों के चेहरे खिल उठे। उपखण्ड अधिकारी रेणु मीणा ने बताया कि ठेडी गांव में आयोजित शिविर में उपखण्ड अधिकारी ने  16 राजस्व प्रकरणों, तहसीलदार न्यायालय ने नामान्तरण के 46, खाता दुरस्ती 31, खाता विभाजन 2, राजस्व नकलों के 61  प्रकरणों सहित कुल 161 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर  ग्रामीण जनों को लाभान्वित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button