चुरूताजा खबर

सांसद राहुल कस्वां ने की कन्या छात्रावास में कमरों एवं वाटर कूलर के लिए 11.50 लाख देने की घोषणा

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में

चूरू, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राजकीय कन्या महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां ने दो कमरों के लिए दस लाख तथा वाटर कूलर के लिए डेढ़ लाख रुपये सांसद निधि से देने की घोषणा की। छात्राओं से वार्तालाप के दौरान युवा सांसद ने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्थान के विभिन्न क्षेत्रों में भागीदार बनने एवं शिक्षा, स्वास्थ्य, संवैधानिक मूल्य की जानकारी रखकर आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने छात्रावास व विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए हॉस्टल में बुनियादी सुविधाओं को सुधारने की बात कही। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़, सुभाष शर्मा, छात्रावास अधीक्षक चंद्रावती आदि उपस्थित रहे। बाल अधिकारिता विभाग के रामनिवास भुंवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने मंच संचालन किया।

Related Articles

Back to top button