झुंझुनूताजा खबर

संकट में महापुरुषों को याद करने से संघर्ष करने की शक्ति मिलती है – धर्मपाल गाँधी

स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा गांधी और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई

सूरजगढ़, आज शनिवार को गांधी कृषि फार्म कुम्हारों का बास सूरजगढ़ में आदर्श समाज समिति इंडिया के द्वारा स्वाधीनता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सशक्त महिला स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती कस्तूरबा गांधी और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई। वर्तमान समय में हमारा देश ही नहीं बल्कि समूचा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण महामारी के संकट से जूझ रहा है। सभी देश अपने स्तर पर महामारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस का कोई स्थाई उपचार नहीं मिलने से विफलता का सामना करना पड़ रहा है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि संकट की इस घड़ी में कोरोना वायरस के संक्रमण से मानव जाति को बचाने के लिए सूझबूझ के साथ संघर्ष की आवश्यकता है। स्वतंत्रता आंदोलन का काल हमारे लिए प्रेरणादायक है। गुलामी के दौर में हमारे क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों ने जो संघर्ष किया वो बेमिसाल है। अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता झेलते हुए हमारे महापुरुषों को महामारी, भूखमरी, ग़रीबी और विश्वयुद्ध जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ा था। अनेक कठिनाइयों के सामने भी महापुरुषों के हौसले पस्त नहीं हुए। संकट काल में भी उनका संघर्ष निरंतर जारी रहा और अंततः सफलता भी मिली। आज फिर से कोरोना वायरस के रूप में हमारे सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में महापुरुषों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती कस्तूरबा गांधी ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारत की आजादी के लिए समर्पित कर दिया। स्वाधीनता आंदोलन के दौरान उनको कई बार जेल जाना पड़ा और उनकी मृत्यु भी जेल में ही हुई थी। इसी तरह समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को भी अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र और समाज में फैली बुराइयों को मिटाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा गांधी और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्यों को याद किया। सभी ने महापुरुषों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार, चाँदकौर, धर्मपाल गाँधी, रवि कुमार, सुनील गाँधी, सतीश कुमार, पिंकी, दिनेश कुमार, भतेरी, अमित कुमार, सोनू, ईशांत आदि गांधी परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button