चुरूताजा खबर

17 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को किया पंजीकरण के लिए प्रेरित

कलस्टर कैंप का आयोजन

चूरू, मतदाता जागरुकता गतिविधियों के अंतर्गत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया महाविद्यालय में ईएलसी की ओर से कलस्टर कैंप का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो महावीर सिंह ने 17 व 18 वर्ष पूरी आयु पूर्ण कर चुकेे विद्यार्थियों को अपना पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की सार्थकता इसी में है कि अधिकतम लोग मतदान प्रक्रिया में भाग लें। इसके लिए जरूरी है कि मतदाता सूची में उनका नाम हो। एक भी पात्र वयस्क का नाम मतदाता सूची में आने से छूटना नहीं चाहिए। मतदाता सूची में शामिल समस्त लोगों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए।

सहायक आचार्य शांतनु डाबी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके कलस्टर कैंप का आयोजन किया गया। स्वीप टीम के रमेश सिसोदिया व अरुण टुहानिया ने विद्यार्थियों के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करने के विषय में जानकारी दी। इस दौरान डॉ. सरोज हारित , डॉ. डी. के . बाकोलिया, डॉ. वीना देनवाल व एम.एस प्रधान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button