ताजा खबरपरेशानीसीकर

दवा नही मिलने से पेंशनर परेशान

सीकर, राजस्थान पेंशनर समाज, सीकर की मासिक बैठक चौधरी मामराज सिंह की अध्यक्षता में डाक बंगले में आयोजित की गई। बैठक में पेेंशनरों ने बताया कि आरजीएचएस स्कीम के तहत अधिकृत मेडिकल दुकानों द्वारा पेंशनरों को चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाइयाँ उपलब्ध नहीं करवायी जा रही हैं। दवा विक्रेताओं का कहना है कि पेंशनरों को निःशुल्क दी जा रही दवाओं का भुगतान सरकार द्वारा समय पर नहीं करने के कारण दवा कम्पनियाँ उनको दवा सप्लाई करने में आना-कानी करने लगी हैं। बैठक में किशोर सिंह शेखावत, मोहनसिंह पिपराली, सत्तार खां खण्डेला, रामचन्द्र सिंह गढ़वाल, भागीरथ चाहिल, अर्जुनलाल वर्मा, मोहम्मद इकबाल, रसुलबक्श, गंगाधर शर्मा, बीरजूसिंह शेखावत, अब्दुल हकीम सहित अनेक पेंशन उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button