झुंझुनूताजा खबर

पार्षद शिखा शर्मा ने दो माह का वेतन दिया राहत कोष में

जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने अन्य भाजपा पार्षदों से की सहायता की अपील

झुंझुनू, कोरोना रूपी महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से राहत कोष के लिए सहायता राशि का आव्हान किया गया है । उसको लेकर झुंझुनू शहर से नगर परिषद की वॉर्ड 39 की भारतीय जनता पार्टी से पार्षद शिखा शर्मा ने अपने दो माह का वेतन कोरोना राहत कोष में देने की घोषणा की है । वहीं पूर्व पार्षद भाजपा से राकेश सहल ने 51 सौ रुपये कोरोना राहत कोष में देने की घोषणा की है । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने झुंझुनूं शहर के समस्त भाजपा पार्षदों से आग्रह किया है कि इस विकट स्थिति में देश की सेवा व अपने लोगों की सुरक्षा के लिए वे सभी अपने दो दो माह का वेतन कोरोना सहायता कोर्स के लिए प्रदान करें । वहीं मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने सहयोग से एक बड़ी राशि एकत्रित कर सहायता कोष में देने का प्रयत्न करें । ये हमारे सामने एक बहुत बड़ी विकट समस्या आन खड़ी हुई है जिसके ख़िलाफ़ हम सबको एक जुट होकर लड़ना पड़ेगा । एक दूसरे का सहयोग करना पड़ेगा । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता तैयार रहें ।

Related Articles

Back to top button