झुंझुनूताजा खबर

अजमेर डिस्कॉम ने 2 दिन में 265 जगह पकड़ी बिजली चोरी

75.62 लाख रुपये लगाया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान

झुंझुनू , अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। निगम द्वारा बिजली चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतर्कता अभियान के तहत सतर्कता शाखा ने 01 व 02 अगस्त को अलग-अलग जगह छापा मारकर, 352 बिजली चोरिया पकड़ी और इन पर 75.62 लाख रूपये का जुर्माना लगाया । प्रबन्ध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम के अलग-अलग वृतों से मिल रही, विद्युत चोरियो की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए, विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अजमेर जिले में विद्युत चोरी के 19 प्रकरण राजस्व 6.27 लाख, भीलवाड़ा वृत में 23 प्रकरण, राजस्व 4.84 लाख, नागौर वृत में 19 प्रकरण, राजस्व 3.62 लाख, झुंझुनू वृत में 40 प्रकरण, राजस्व 11.61 लाख, सीकर वृत में 51 प्रकरण, राजस्व 18.34 लाख, चित्तौड़गढ़ वृत में 38 प्रकरण, राजस्व 10.65 लाख, बांसवाड़ा वृत में 6 प्रकरण, राजस्व 1.72 लाख, राजसमंद वृत्त में 24 प्रकरण, राजस्व, 7.55 लाख और उदयपुर वृत में 45 प्रकरण, जिसका राजस्व 11.02 लाख निर्धारित किया गया। निर्वाण ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि अगर विद्युत चोरी वाले उपभोक्ता अगर जुर्माना राशि संबंधित कार्यालय में नही जमा करवाते है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button