चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में चिकित्सा विभाग 20 मार्च को मनायेगा ड्राई डे

गर्मी के मौसम की दस्तक के साथ ही डेंगू से निपटने के लिये चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है। इसके तहत 20 मार्च को ड्राई डे मनाया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों और घरों में पानी की टंकियो को चेक किया जायेगा, साफ किया जायेगा। साफ कर दिन में धुप में सुखाया जायेगा, जिन टंकियों पर ढ़क्कन नहीं है उन पर ढक्कन लगाये जायेंगे। प्लास्टिक के बर्तनों और पुराने टायरों में ठहरे पानी को निकाला जायेगा, कूलर के पानी को बदला जाएगा। सीएमएचओं डॉ सुभाष खोलिया ने बताया कि इस कार्य में विभागीय टीम जुटेंगी लेकिन इस कार्य में सभी की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। सभी जिलेवासी 20 मार्च को ड्राई डे पर अपने घर पर उपरोक्त गतिविधियां कर अपने आसपास को डेंगू मलेरिया मुक्त बनाये। उन्होंने बताया कि जिन पेयजल टंकियों को खाली करना सम्भव नहीं हो उनमें एंटी लार्वा गतिविधियों के तहत विभाग की ओर से टेमिफॉस और न पीने योग्य वाली टंकियों में एमएलओं डाला जायेगा। इसके बाद जिले में 21, 23 व 24 मार्च को स्वास्थ्य दल आपके द्वार कार्यक्रम चलेगा। डॉ खोलिया ने बताया कि इसके लिये सभी कर्मियों को जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की ओर से निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया की किसी भी कार्यक्रम की सफलता तभी सम्भव होती है जब उसमें जनसहभागिता जुड़ी हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button