ताजा खबरसीकर

60 किलो देशी घी सीज और अवधिपार 21 किलो चॉकलेट की नष्ट

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

फतेहपुर क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई

सीकर, चिकित्सा विभाग शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई कर रहा है, ताकि दीवाली पर लोगो को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तू उपलब्ध हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की टीम ने रविवार को खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और खाद्य वस्तुओं की जांच की। इस दौरान फतेहपुर क्षेत्र में मैसर्स केशरदेव रामकुमार के यहाँ 60 किलो देसी घी मिलावट की आशंका पर सीज कर जांच के लिए सैम्पल लिया।
वही शर्मा ट्रेडर्स फतेहपुर के निरीक्षण के दौरान 21 किलो अवधिपार चॉकलेट मिली, जिसको मौके पर ही नष्ट करवाया गया। फतेहपुर के चमड़िया मिष्टान भंडार के यहाँ से बेसन बूंदी लड्डू, सर्राफ किराणा स्टोर से रिफाइंड सोयाबीन तेल, फूलचंद रामनिरंजन से सरसों तेल, बालाजी मिष्ठान भंडार के यह से मावा का सैम्पल लिया गया।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि रविवार को विभाग की टीम में खाद्य वस्तुओं के 6 सैम्पल लिए, जिनको जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी खाद्य वस्तुओं के व्यापारियो को मिलावट रहित खाद्य सामग्री आमजन को उपलब्ध कराने की हिदायत देते हुए बताया कि आमजन मिलावट करने वालो की सूचना विभाग के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 01572 248217 पर दे सकते है।

Related Articles

Back to top button