झुंझुनूताजा खबरराजनीति

लुट्टू गाँव में आयोजित हुआ प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन

मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के

बिसाऊ, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के लुट्टू गावं में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूम्बर 2022 के तहत तेरहवे दिन लुट्टू चौक में सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, सेवा पखवाड़ा अभियान के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा, जिलामंत्री एवं सहसंयोजक महेन्द्र चन्दवा के नेतृत्व में प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता किशन सिंह शेखावत ने की। सासंद नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने बताया की आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रुप में हम कार्य कर रहे है। इस मौके पर संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया की राज्य सरकार की विफलताओं की चर्चा की एवं केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। हम आजादी के अमृत महोत्व के रुप में इस वर्ष को मना रहे है। आज हमारा भारत अपने सम्मान व आत्मरक्षा के लिए खड़ा है। हम रहे या न रहे आने वाली शताब्दी वर्ष हमोर लिए अनुकरणीय रहेगी। इस अवसर पर कृष्ण कुमार जानू, डॉ. राजेश बाबल, राजेन्द्र ठेकेदार, उपसरपंच गुलाब कंवर, मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़, जगदीश जाँगिड़, बजरंग लाल खीचड़, महीपाल कालेर, जय सिंह कालेर, दयाचन्द कस्वाँ, भूपेन्द्र सिंह, गुलाबचन्द दनेवा, श्रीचन्द खीचड़, महावीर चाहर, हनुमान चाहर, धर्मपाल कस्वां, प्यारेलाल सिहाग, जगुराम, हनुमान सिंह राहड़, लक्ष्मण हरिजन, जुमे खाँ, मदन खाँ, महावीर कालेर, रोहिताश चाहर, गोविन्द्र कालेर, रोहिताश कालेर, ज्याना राम चाहर, लोकेश रोहिला, रामचन्द्र खीचड़, रुपेश श्योराण, सुभाष कालेर, सुरेश मीणा, लादुराम जाँगिड़, बिरबल राम भाम्बू, बाबुलाल शर्मा, मंगल चन्द्र सोनी, पूर्णाराम कुमावत, नरपत सिंह शेखावत, सन्त कुमार केडिया एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button