चुरूताजा खबर

गौरीसर के लाल राजेन्द्र नैण को मरणोपरांत कीर्ति चक्र

रतनगढ़ तहसील के गांव गौरीसर के लाल राजेन्द्र नैण को मरणोपरांत दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में कीर्ति चक्र दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद की विरांगना प्रियंकादेवी को राष्ट्रपति ने यह सम्मान प्रदान किया। इस दौरान शहीद राजेन्द्र नैण के पिता सहीराम नैण, माता सावित्रीदेवी व गांव के बजरंगलाल जांगीड़ भी उपस्थित थे। जांगीड़ ने बताया कि कीर्ति चक्र के साथ शहीद की पत्नी को 9 हजार रूपये प्रतिमाह राशि भी दी जायेगी। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री सीतारमण सहित कई हस्तियां मौजूद थी। वहीं दिल्ली में ही रक्षामंत्री के आवास पर सभी सम्मानित लोगों को भोज भी दिया गया था। जैसे से यह खबर गांव में पहुंची, तो खुशी का माहौल देखने को मिला। गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2017 में श्रीनगर के पुलवामा में आंतकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया था। 26 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र सहीराम नैण सीआरपीएफ की 130 बी बटालियन में श्रीनगर में तैनात था व करीब 2 वर्ष पूर्व ही सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button