आज रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने तहसीलदार सीकर के साथ जिला मुख्यालय पर अवस्थित 15 पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। कुछ पोलिंग बूथों की भवन संबंधित समस्याये भी थी जो निम्नानुसार है। राधादामोदर धर्मशाला सीकर बूथ नं. 82 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान भवन अच्छी स्थिति मे पाया एवं बीएलओ मौके पर उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित कर रहे थे। बीएलओ की रिपोर्ट के अनुसार भाग सं. 82 में आठ मृत वोटर बताये गये , दो वोटर्स के डबल नाम बताये गये। जिनके संबंध में वोटर लिस्ट को दूरस्त करवाने के लिए मौके पर ही तहसीलदार सीकर को निर्देशित किया गया, तनसुख पुरोहित की धर्मशाला सीकर बूथ नं. 107 एवं 108 का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया की भवन बिल्कुल जर-जर हालत में है। दोनों बूथों को पास के किसी अन्य भवन में स्थानान्तरित करना प्रस्तावित किया गया। मौके पर दोनो बूथों के बीएलओ उपस्थित पाये गये बूथ सं. 108 के बीएलओ ने अवगत कराया कि 18 वोटर इस भाग से कहीं और जाकर रहने लग गये । आठ वोटर्स की दौहरी प्रविष्टि बतायी गई एवं चार वोटर्स की मृत्यु होना बताया गया जिनको वोटर लिस्ट में दुरस्त करवाने के निर्देश मौके पर ही दिये गये एवं इसके पश्चात तूनवाल धर्मशाला सीकर बूथ सं. 102, 103 के भवन की समस्या को लेकर निरीक्षण किया गया निरीक्षण में भवन अच्छी हालत मे पाया एवं दोनो बीएलओ मौके पर कार्य करते पाये गये । इसके साथ ही नगर परिषद सीकर बूथ सं. 116 एवं 117 का निरीक्षण करने पर पाया कि वहाँ के एक बीएलओ का स्थानान्तरण हो गया एवं एक सेवा निवृत हो गये हैं तो मौके पर ही तहसीलदार सीकर को दूसरे बीएलओ लगाने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।