चुरूताजा खबर

चूरू स्टेडियम का होगा मास्टर प्लान तैयार – सांसद राहुल कंस्वा

दिल्ली की टीम ने लिया स्टेडियम का जायजा

चूरू, सांसद राहुल कंस्वा के अनुसार जिला स्टेडियम का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। सात करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक तैयार होने के बाद स्टेडियम का खाका ही चेन्ज करने के लिए मास्टर प्लान बनाने को लेकर कल सासंद राहुल कंस्वा की मौजूदगी में दिल्ली की टीम ने स्टेडियम का जायजा लिया। अगर सब कुछ सहीं रहा तो वो दिन दूर नहीं जब चूरू में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताए हो सकेगी। जिला स्टेडियम, चूरू में सात करोड़ के सिंथेटिक टैऊक के बाद, खेलो के विस्तार के लिए सांसद राहुल कस्वां ने मास्टर प्लान तैयार किया है। दिल्ली से आई टीम के साथ सांसद ने जिला स्टेडियम का निरीक्षण कर मास्टर प्लान के लिए कवायद शुरू कर दी है। इस मास्टर प्लान के तहत जिला स्टेडियम में वल्र्ड क्लास जिम, लाॅन टेनिस कोर्ट, बास्केटबाॅल कोर्ट तथा वाॅलीबाल कोर्ट बनाने की योजना बनाई गई है साथ ही जिला स्टेडियम को आधुनिक डिजाइन के साथ तैयार किया जायेगा। टेबल-टेनिस हाॅल एवं रोबोट मषीन रूम का खेलकर निरीक्षण किया, साथ ही इन्डोर हाल में वुडन फलोर को हटाकर सिंथेटिक फलोरिगं करवाई जायेगी। तरणताल से लेकर मुख्य सडक तक इन्टर लाॅक सड़क का कार्य करवाया जायेगा एवं जगह-जगह पार्किगं व्यवस्था के लिए पार्किगं स्थल तैयार किये जायेगे। इन्डोर हाॅल एवं जिला स्टेडियम के आगे का लुक सुन्दर बनाने के लिए आरकीटेक्ट से डिजाइन तैयार करवाई जा रही है। जिला स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय लुक लाने के लिए पाम एवं अनेक प्रकार के पौधे लगाकर ड्रिप सिस्टम से जोडे जायेगे। सांसद कंस्वा ने बताया कि भविष्य में मल्टीप्रपज इन्डोर हाॅल बनाया जायेगा। अब भविष्य में भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा एस.टी.सी. सैन्टर खुलने कि संभावनाये प्रबल हो गई है। सांसद ने बताया कि इन सुविधाओं के विस्तार से खेलो को जिले में आगे बढाने का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। उन्होने बताया की जिला स्टेडियम, चूरू में सिंथेटिक एथलेटिक्स टैऊक बनकर तैयार हो चुका है एवं ट्रैक के चारो तरफ चैनलिगं फैन्सीगं का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजु लोकार्पण करेगें। बता दे कि पांच साल पहले तक जिला स्टेडियम में खिलाडियों के लिए सुविधाएं न के बराबर थी। इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा, साई प्रशिक्षक रमेश पूनियाॅ, कबड्डी प्रशिक्षक सरस्वती मुण्डे, वालीबाल प्रशिक्षक विमला कुमारी खेल विभाग के मनीष राठौड़, साई के एथलेटिक्स प्रशिक्षक प्रभुदयाल बुरड़क सहित दिल्ली की टीम के विशेषज्ञ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button