ताजा खबरसीकर

सीकर में राजस्थान ने गुजरात को 2-0 से पराजित किया

9 वीं हॉकी इण्डिया सब जूनियर बालिका नेशलन प्रतियोगिता

हॉकी राजस्थान द्वारा पालवास रोड़, सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी सीबीएसई स्कूल में आयोजित हो रही 9 वीं हॉकी इण्डिया सब जूनियर बालिका नेशलन प्रतियोगिता के पांचवे दिन 5 मैच खेले गये। राजस्थान ने गुजरात को 2-0 से पराजित किया। राजस्थान की टीम से साक्षी शुक्ला एवं चितरानी दास ने एक-एक गोल किये। लीग मैच में राजस्थान की यह लगातार तीसरी जीत है। इस प्रकार राजस्थान का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश सुनिश्चित हो गया है। राजस्थान की साक्षी शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। छतीसगढ़ ने मणिपुर 7-4 से पराजित किया। छतीसगढ़ की कुसुम को मैन ऑपफ द मैच का अवार्ड मिला। पटियाला ने आंध्रप्रदेश को 5-0 से पराजित किया। पटियाला की सुखवीर कौर को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। महाराष्ट्र ने केरल को 5-0 से पराजित किया। महाराष्ट्र की गौरी भुखेन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। मुम्बई ने पुडुचेरी को 3-0 से पराजित किया। सांची गनगुड़े को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रिंस एकेडमी में पहुंचकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। मैन ऑफ द मैच रहे खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया। इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि खेलकुद जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। आज के दिन खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। हार जीत खेल का हिस्सा होता है। खेल में जीत से कभी अतिउत्साही नहीं होना चाहिये क्योंकि एक जीत अंतिम मंजिल नहीं होती और हार से कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिये क्योंकि जीत के अवसर हमेशा बने रहते हैं। प्रिंस एजुहब के निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा एवं हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरूण सारस्वत ने खेल मंत्री का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button