खेलकूदचुरूताजा खबर

चूरू की शानदार उपलब्धियों से अचंभित रही केंद्रीय टीम – सिहाग

जिला प्रशासन ने अधिकारियों, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ साझा कीं पीएम अवॉर्ड 2021 की खुशियां

चूरू, ‘खेलो इंडिया’ में उत्कृष्ट उपलब्धियों और बेहतरीन भागीदारी के लिए हाल ही में जिले को मिले प्रधानमंत्री अवॉर्ड 2021 की खुशियां बुधवार को जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम से जुड़े रहे अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के साथ साझा कीं। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों व अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान किया और उनके साथ संवाद करते हुए पीएम अवॉर्ड का श्रेय उन्हें दिया। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि जिले के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने जो काम किया, उसकी बदौलत पीएम अवॉर्ड से सम्मानित होने का गौरव चूरू जिले को मिला और आप सबके प्रतिनिधि के तौर पर मैंने यह सम्मान ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि इस जिले में आने से पहले वे सोचा करते थे कि पड़ौसी राज्य हरियाणा की स्पोट्र्स कल्चर के मुकाबला राजस्थान नहीं कर सकता लेकिन चूरू जिले में हो रही गतिविधियों ने उनकी यह धारणा बदल दी है। उन्होेंने कहा कि आमतौर पर यह धारणा है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं से पदक हासिल किए जा सकते हैं लेकिन यह भी साबित हुआ कि प्रशिक्षक ज्यादा महत्त्वपूर्ण हैं। द्रोणाचार्य के बिना अर्जुन का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने पुरस्कार का श्रेय डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी, पूर्व जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा सहित खेल अधिकारियों, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को देते हुए कहा कि चयन प्रक्रिया के दौरान चूरू आई टीम यहां की आउट स्टैंडिंग परफोरमेंस से अचंभित थी। जिला कलक्टर ने प्रोबेशनर आईएएस डॉ धीरज सिंह द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य जागरुकता को लेकर किए गए नवाचार को भी उल्लेखनीय बताया।

एडीएम लोकेश गौतम ने पुरस्कार की पृष्ठभूमि और चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी ने पीपीपी एवं लघुफिल्म के जरिए जिले की खेल गतिविधियों और पुरस्कार समारोह पर चर्चा की। संचालन प्रो. मूलचंद ने किया। इस दौरान एसीईओ डॉ धीरज सिंह, एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीपी मनोज गर्वा, प्रोग्रामर नरेश टुहानिया, एडीआईओ देवेश अग्रवाल, गोविंद राहड़ सहित खिलाड़ी, कोच, अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय योगदान के लिए ये हुए सम्मानित

जिला कलक्टर ने इस दौरान खिलाड़ी सोनू कुमार, अतुल पूनिया, प्रवीण नेहरा, कविता कुमारी, लोकेश पूनिया, कल्पना, बसुकेश पूनिया, अनूप कुमार, नरेश सांगवान, जसवंत पूनिया, नंद कुमार शर्मा, करण सिंह, अंजना लम्माणी, दिलीप पूनिया, राजेश फोगाट, सुमन पूनिया, श्रवण प्रजापत, अशोक गौड़, राजेश गहलोत, सरस्वती मुंडे, रमेश पूनिया, राजदीप लांबा, आयुक्त अभिलाषा सिंह, करण वीर सिंह, सुनील रक्षक, रामसिंह सिहाग, रविंद्र बुडानिया, रविंद्र शर्मा, राकेश कुमार भांभू, गोविंद प्रसाद, सुनील बुडानिया, सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपक शर्मा, मुकेश सीमर, प्रदीप द्विवेदी, सहायक प्रोग्रामर दीपक शर्मा, सीताराम प्रजापत, ईश्वर सिंह लांबा व डीआईओ लक्ष्मण सिंह चौधरी को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button