ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत दिवस के तहत बुधवार को पंचायत समिति धोद की ग्राम पंचायत नेतड़वास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर को सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, उपजिला प्रमुख शोभसिंह, समाजसेवी रामेश्वर रिणवां, एसीईओ अनुपम कायल, उपखण्ड अधिकारी भावना गर्ग, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, सरपंच रामदेवसिंह बिजारणियां, वार्ड पंच एवं ग्रामवासियों ने सामुहिक श्रमदान कर गैंती-फावड़ा, कुल्हाड़ी, जैली लेकर अनावश्यक पौधों अंग्रेजी बबूल, आक, झाड़ियों आदि छोटे पौधों को जड़ से खोद कर व काटाई कर साफ-सुथरा कर दिया। एसीईओ,उपखण्ड अधिकारी ने झाडू लेकर काटे हुए पौधों की सफाई कर व जाली से उठा कर एकत्रित किया।
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने विद्यालय की बालिकाओं व बालकों को स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया, रैली नेतड़वास के विभिन्न रास्तों से गुजरती हुई साफ-सफाई करने एवं हरा भरा रखने के नारे लगाते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए जहां उन्हें अल्पहार वितरण किया। सांसद ने उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का देश को स्वच्छ करने का सपना आज साकर होता नजर आ रहा है। देश स्वच्छ होगा तो बीमारियां नहीं होगी, देश स्वच्छ रहेगा तो विदेशी पर्यटक अधिक से अधिक भ्रमण पर आयेंगे तो देश का अर्थिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि शहरी व ग्रमीण दोनों क्षेत्र शौचालय बनाने में सम्पूर्ण जिला खुले में सोच मुक्त हो चुका है। परन्तु यह तो स्वच्छता का प्रथम चरण है इसके उपरांत घरों से निकलने वाला तरल व ठोस कचरे का निस्तारण किया जाना है। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर शपथ लेनी होगी कि कभी कचरा बाहर नहीं डालेंगे और न ही डालने देंगे साथ ही जल का समुचित प्रबंधन एवं समुचित उपयोग करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुई विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण दानदाताओं व जिला प्रशासन से करवाने का आग्रह किया।
श्रमदान के बाद सांसद एवं जिला कलेक्टर ने गांव के गंदे पानी की निकासी व बारिश के पानी के सरंक्षण के लिए एमजेएसए के तहत निर्मित वर्ष जल स्ट्रक्चर एवं मनरेगा से निर्मित अनाज भण्डारण भवन का निरीक्षण किया।