झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

ठिंचोली को ग्राम पंचायत बनाने की मांग

जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजपुरा व सिलारपुरी ग्राम पंचायत को मुख्यालय ना बनाकर ठिंचोली को ग्राम पंचायत बनाने की मंाग को लेकर शुक्रवार को ठिंचौली व आर्यनगर के समस्त ग्रामवासियो ने रामचन्द्र कुलहरि के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की ग्राम ठिंचौली 723 वर्ष पूर्व बसा हुआ पुराना ग्राम है । इस ग्राम को ग्राम व्यवस्था के लागू होने के समय किठाना ग्राम पंचायत में जोडा, बाद में मानोता जाटान ग्राम पंचायत में जोडा, अब ग्राम पंचायत घरडाना खुर्द के अन्तर्गत है । ठिंचौली ग्राम हमेशा राजनैतिक उपेक्षा का शिकार हुआ है। प्रस्तावित ग्राम पंचायत मे शामिल चारो ग्रामो में सन् 2011 जनगणना के मुताबिक ठिंचौली की जनसँख्या सबसे ज्यादा है जनगणना के मुताबिक ठिंचौली की जनसँख्या 1304, राजपुरा की 580, सिलापुरी जनसँख्या 1254 व आर्यनगर 421 है। ग्राम ठिंचौली को मुख्यालय बनाने पर सभी ग्राम मुख्यालय 8 किलोमीटर से कम दूरी पर होंगे। साथ ही ग्रामीणो ने बताया की अगर ठिंचौली को मुख्यालय नही बनाया जाता है तो उन्हे पुरानी ग्राम पंचायत घरडाना खुर्द में रखा जावे। मांग पुरी नही होने पर ग्रामीणो ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर सैकडो ग्रामीण मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button