नीमकाथाना नगर पालिका में कांग्रेस की सरिता दीवान, खाटूश्यामजी में ममता मुंडोतिया बनी अध्यक्ष
सीकर, सीकर नगर परिषद सभापति पद के लिए मंगलवार को हुए मतदान में जीवण खां सभापति पद पर निर्वाचित घोषित किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि सभापति पद के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुल 65 में से 45 पार्षदों के मत मिले। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुए चुनाव में कांग्रेस के जीवण खां को कुल 65 में से 45 मत मिले जबकि कांग्रेस के बैनर तले जीतने वाले पार्षदों की संख्या 36 ही है । उन्हें 9 निर्दलीय पार्षदों का भी समर्थन मिला है । भाजपा प्रत्याशी अशोक चौधरी 18 मतों पर ही सिमट गए । सभापति पद के लिए चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय तोफिक गुरारा एक भी वोट नहीं ले सके है । इसी तरह माकपा की एकमात्र प्रत्याशी फरजाना बानों ने मतदान में भाग नहीं लिया और एक ने मतपत्र खाली छोड़ दिया। नीमकाथाना उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी साधुराम जाट ने बताया कि नगर पालिका नीमकाथाना में कांग्रेस की सरिता दीवान छः मतों से विजयी हुई तथा कांग्रेस को 20 मत मिले, भाजपा प्रत्याशी चम्पा देवी को 14 मत मिले तथा एक मत निरस्त हुआ। खाटूश्यामजी नगर पलिका में भाजपा की ममता मुंडोतिया 8 वोटों से विजयी हुई। भाजपा को 14 मत मिले और कांग्रेस की संगीता सामरिया को 6 वोट मिले।