खेलकूदताजा खबरसीकर

सैनी चैंपियन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

नेशनल हाईवे स्थित आजाद क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम में

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] नेशनल हाईवे स्थित आजाद क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम में सैनी चैंपियन लीग का हुआ शानदार समापन समारोह सैनी युवक संघ के तत्वाधान में पिछले 7 दिनों से आयोजित हो रही क्रिकेट टूर्नामेंट का आज रंगारंग भव्य समापन किया गया। इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता कर रहे किशनलाल गढ़वाल आयोजक kaso इलेक्ट्रॉनिक्स कर रहे समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर बीकानेर के पूर्व महापौर गोपाल गहलोत रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेंजर राकेश कटारिया सुभाष सैनी जैन दयाराम राकसीया उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट 25 दिसंबर को ओपनिंग हुई जिसका आज फाइनल मुकाबला सदाबहार क्रिकेट क्लब वर्सेस लक्ष्मीनाथ क्रिकेट क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें लक्ष्मीनाथ ने पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया जिसमें पहले बल्लेबाजी करती हुई सदाबहार क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 15 ओवरों में 111 रन बनाकर लक्ष्मीनाथ क्रिकेट क्लब को 112 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करने उतरी लक्ष्मीनाथ क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 15 ओवरों में 75 रन पर ऑल आउट हो गई इस मुकाबले को सदाबहार ने 35 रनों से जीत कर पहली बार सदाबहार क्रिकेट क्लब चैंपियन बनी और वही उप विजेता रही। लक्ष्मीनाथ क्रिकेट क्लब यह टूर्नामेंट केवल फतेहपुर के सैनी समाज के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं इस टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने भाग लिया जिसमें 536 खिलाड़ी खेले गए और वही एक अलग अंदाज में फाइनल मुकाबला रहा इस अवसर पर बीकानेर के महापौर गोपाल गहलोत मेजर राकेश कटारिया सुभाष सैनी जैन दयाराम राकसिया पूरणमल सैनी दिनेश गौड़ राजेश इंदौरिया भगवानाराम गढ़वाल पूर्व पार्षद सीताराम गढ़वाल नथमल गढ़वाल अशोक बागड़ी रामनिवास गढ़वाल रामस्वरूप गढ़वाल प्रमोद कटारिया अरुण गौड़ कमल बागड़ी जगदीश प्रसाद गढ़वाल कृष्णकांत गढ़वाल मोहनलाल सिंगोदिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button