Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सैनी का अभिनन्दन

भाजपा नेता नन्दकिशोर सैनी के राजस्थान कारागार नियमों के तहत शासन उपसचिव गृह जेल विभाग द्वारा दो वर्ष के लिए जिला कारागृह सीकर के लिए गैर सरकारी दर्शक मनोनीत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक गिरीश प्रधान ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने सैनी की नियुक्ति पर उनको गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनायें दी। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैनी का मुँह मीठा करवाया। अभिनन्दन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा एवं फतेहपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश फागलवा, गिरीश प्रधान, अनिल डोकवाल, संजय नानी, श्रीचन्द ढाका, बजरंग जांगिड़, हनुमानप्रसाद सैनी, विकास भास्कर, इस्लाम खान, रामनिवास सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।