सीकर, नीमकाथाना में एसआईआर (Special Summary Revision) का कार्य शत-प्रतिशत पूरा होने पर प्रशासन में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस उपलब्धि पर उपखंड अधिकारी (SDM) राजवीर यादव ने खुशी जाहिर करते हुए बीएलओ के साथ डीजे पर जमकर ठुमके लगाए।
बीएलओ ने SDM को कंधों पर उठाकर मनाई खुशी
कार्य पूर्ण होने के बाद बीएलओ ने उत्साह में
SDM राजवीर यादव को कंधों पर उठाकर डांस किया,
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
नीमकाथाना ने सीकर जिले में पहला स्थान हासिल कर प्रशासनिक टीम का मनोबल बढ़ा दिया।
ADC ने किया सम्मान, SDM ने जताया आभार
उपलब्धि के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ADC) भागीरथ साख ने
अधिकारियों को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया।
SDM राजवीर यादव ने कहा—
“यह सफलता पूरी तरह बीएलओ की मेहनत और टीमवर्क का परिणाम है। सभी ने जिस निष्ठा से काम किया, उसकी वजह से नीमकाथाना पहले स्थान पर पहुंचा है।”
SIR कार्य की समयसीमा और प्रक्रिया
SDM ने बताया कि—
- SIR कार्य 4 नवंबर से शुरू हुआ।
- अंतिम तिथि 4 दिसंबर तय थी, जिसे बढ़ाकर 11 दिसंबर तक किया गया।
- नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ 4 दिसंबर से घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे थे।
- फॉर्म भरवाने, एकत्रित करने और ऑनलाइन अपलोड करने का पूरा काम समय पर पूरा किया गया।
उन्होंने सभी सहयोगी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
कार्यक्रम में—
- नायब तहसीलदार देवीलाल चौधरी
- नगरपालिका EO रंजीत चौधरी
- अन्य अधिकारी और कर्मचारी
भी मौजूद रहे।