ताजा खबरसीकर

लिसाडिया में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त किया संग्रहित

श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] कस्बे के लिसाड़ियां ग्राम पंचायत की सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज रविवार को गीतांजलि मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। योजनकर्ता सरपंच प्रतिनिधि मक्खन लाल यादव ने बताया कि शिविर में युवाओं ने लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में दुसाद ब्लड बैंक चौमू की टीम ने 107 यूनिट रक्त का संग्रह किया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार हरफूल यादव, सांभर थानाधिकारी पूरणमल यादव, गीतांजलि हॉस्पिटल के निदेशक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मंगल यादव, सरपंच प्रतिनिधि मक्खन लाल यादव, स्कूल निदेशक मदन लाल यादव ने सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि करके शिविर की शुरुआत की। इस दौरान राजस्थान यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार हरफूल यादव ने कहा कि रक्त केवल मानव शरीर में ही तैयार होता है। इसे फैक्ट्रियों में नहीं बनाया जा सकता हैं। इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान कर राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए। वही आयोजन समिति के डॉ. मंगल यादव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गई हैं। हमारी टीम ने प्रत्येक रविवार को अलग-अलग गांव में रक्तदान शिविर करवाने का निर्णय लिया है। जिसकी शुरुआत लिसाडिया से 107 यूनिट रक्त संग्रह करके की गई है। इस दौरान आए हुए अतिथियों एवं आयोजनकर्ताओ ने रक्तदाताओं को हेलमेट, प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button