झुंझुनू, सांईस एण्ड टेक्नॉलोजी के प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने मंगलवार को जिले की झुंझुनू तहसील की ग्राम पंचायत सिरियासर कलां में एक मई से 30 जून 2018 तक आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वर्मा ने ग्राम वासियों को राज्य सरकार के बहुद्देश्यीय अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान राज्य सरकार की प्रदेश की जनता के लिये यह एक महत्वाकांक्षी सौगात है, ताकि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उन्हीं की जमीन पर संभव हो सके। उन्होंने बताया कि जिले के लोगों को इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये।
प्रभारी सचिव ने कहा कि खातेदारी विवाद और विभाजन के मुकदमें आपसी सहमति से निस्तारण करने का यह एक अच्छा अवसर है। अदालतों में जिन राजस्व मुकदमों के फैसला होने में बरसों लग जाते हैं, उन्हें यहां आपसी सहमति से एक पल में निपटा सकते हैैं।
वर्मा ने जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल, स्वास्थ्य और बिजली की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें जिससे कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को समय पर राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिला देश में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने जिले की जनता को बधाई भी दी कि यहां के लोगों के उत्कृष्ट कार्यों के लिये न केवल प्रधानमंत्री ने ही इस जिले को सम्मानित किया साथ ही मुख्यमंत्री ने भी यहां आकर जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हुई।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि ऎसे लोक अदालत शिविर लोगों के लिये वरदान साबित हो सकते हैं, जिन मुकदमों के निस्तारण में बरसों का समय खोने के बाद भी आखिर में समझोते से ही निस्तारण होता है तो फिर क्यों नहीं हम आपसी सहमति और समझाइश से इन राजस्व शिविरों में बिना समय खोये ही मुकदमों का फैसला करवा लें। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में राजस्व मुकदमों का ही निस्तारण नहीं होता, खातेदारी अधिकार,रिकॉर्ड दुरस्ती एवं आम रास्ते संबंधी विवादों का भी मौके पर ही निपटारा कर सकते है।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं का तो निराकरण करवा ही सकते हैं इसके साथ ही अन्य 14 विभागों की समस्याओं के अधिकारियों के साथ आपसी सहमति से निराकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच से ही हम अपनी अनेक समस्याओं का निस्तारण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान में ग्राम पंचायतों की समस्याओं का निस्तारण अधिकारियो द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जायेगा। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी समस्याओं को सुलझायें। इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, जिला उप खंड अधिकारी श्रीमती अल्का विश्नोई, तहसीलदार श्रीमती दमयंती कंवर, नायब तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, सरपंच रामप्यारी देवी भी उपस्थित थी।