चुरूताजा खबरराजनीति

सांसद राहुल कस्वां ने की सचिव डाक एवं अध्यक्ष डाक सेवा बोर्ड, दूरसंचार विभाग भारत सरकार से मुलाकात

डाक सेवाओं को सुचारू रखने एवं विभिन्न डाकघरों में संसाधन उपलब्ध करवाने पर चर्चा की

चूरू, सांसद कस्वां ने बताया कि चूरू जिला मुख्यालय पर डाक विभाग द्वारा आर एम एस की स्पीड पोस्ट सेवायें पूर्व में बंद की जा चुकी हैं और अब डाक विभाग द्वारा रजिस्टर्ड डाक सेवाओं को भी अन्य जिले में स्थानान्तरित कर समायोजित करना बताया जा रहा है। इन सुविधाओं के अभाव में चूरू जिला मुख्यालय व जिलेभर के राजकीय कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के दैनिक कामकाज पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है। अत: क्षेत्र की आवश्यकता अनुरूप डाक विभाग की आर एम एस के माध्यम से रजिस्टर्ड डाक सेवाओं जारी रखते हुए स्पीड पोस्ट सेवाओं को पुन: सुचारू किया जाये। इसके अलावा सांसद ने जिले के विभिन्न डाकघरों में आवश्यकों सुविधाओं को बढा़ने की मांग की, जिसमें दुधवाखारा, गोगासर व सिधमुख में उप डाकघर भवन निर्माण; चूरू जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में प्रथम तल पर भवन निर्माण; चूरू, रतनगढ़ व सादुलपुर में आवासीय कॉलोनियों का निर्माण; प्रधान डाकघर रतनगढ़ की चारदीवारी निर्माण सहित जिले के 43 डाकघरों में कम्प्यूटर सुविधा उपलब्ध करवाना शामिल है। सांसद कस्वां ने कहा कि हमारा एक ही मूलमंत्र है कि आधारभूत सुविधाओं को नया रूप देकर आमजन के जीवन में सुविधा दी जाये, जिसके लिये हम लगातार प्रयासरत हैं।

Related Articles

Back to top button