झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अभिरूचि शिविर स्वावलम्बन का आधार- गोपाराम माली

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जे.के.मोदी रा.बा.उ.मा.विद्यालय झुंझुनूं में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन राज्य संगठन आयुक्त राजस्थान गोपाराम माली, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर घनश्याम व्यास व जिला शिक्षा अधिकारी माध्य. शिक्षा मुकेश कुमार मेहता द्वारा किया गया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली ने अभिरूचि शिविर के सभी शिविरार्थियों को स्काउटिंग के चार आधार स्तम्भ चरित्र, स्वास्थ्य, सेवा व हस्तकौशल के बारें में विस्तार से बताया तथा अभिरूचि शिविर को स्वावलम्बन का आधार स्त्रोत बताते हुए कहा कि यहां सीखे गये कौशल को जीवन में अपनाएं साथ ही यहां की विभिन्न गतिविधियों एवं सीखे जा रहे कौशल का प्रत्येक कक्षा में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर घनश्याम व्यास ने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला है इसके माध्यम से व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास होता है। व्यास ने बताया कि यहां का अभिरूचि शिविर अनुठा है जिसमें 670 छात्र-छात्राओं को ब्यूटी पाॅर्लर, मेहन्दी, पेन्टिंग, स्पोकन इंगलिश, नृत्य, वाद्य यंत्र, गीत-संगीत, कम्प्यूटर आदि विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जो कि तारीफ के काबिल है। यहाँ सीखा जा रहा हुनर जीवन में बहुत काम आयेगा इस दौरान जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. मुकेश कुमार मेहता ने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किये जा रहा है। स्काउटिंग में सभी निःस्वार्थ एवं समर्पण भाव से सेवा कार्य करते है। यहाँ पर सीखाये जा रहे स्कील्स की प्रशंसा करते हुये मेहता ने कहा कि यहां पर सीखी गई बाते, सीखा गया हुनर जीवन को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनायेगा। इस दौरान झुंझुनूं के पूर्व सी.ओ. स्काउट मो. अशफाक पंवार का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
प्रदर्शनी का किया उद्घाटन:- राज्य संगठन आयुक्त, गोपाराम माली ने अभिरूचि शिविर में लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रदर्शनी में शिविरार्थियों द्वारा बनाये गये खिलौने, सिले गये कपड़े, फोटो फ्रैम, माॅडल आदि को देखकर सभी अधिकारी अभिभूत नजर आये एवं शिविरार्थियों द्वारा बनाये गये सामान की सराहना की। प्रदर्शनी को देखकर सभी छात्र-छात्राऐं भी गद्गद नजर आये।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन:- सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने बताया कि इस दौरान विभिन्न राजस्थानी, देशभक्ति एवं पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये गये। सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोहा। मनमोहक प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं ने भी ठुमके लगाये।  सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने बताया कि इस अवसर पर ब्यूटी पार्लर कौशल सीख रही शिविरार्थियों ने दुल्हन सजाने की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं यहां सीखे गये हुनर का उपयोग करते हुये एक से एक दुल्हन का श्रृंगार किया एवं जता दिया कि भविष्य में इसको अपने जीवन में आर्थिक स्वावलम्बन का आधार बनायेगी। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।  सी.ओ. कालावत ने बताया कि जिसमें एक से बढ़कर एक छात्राओं ने एक-दूसरे के हिना रचाई। मेहन्दी के विभिन्न नमुने हाथों पर उकेरे। मेहन्दी के माध्यम से भी संदेश दिया गया कि यह भी हम छात्राओं के जीविकोपार्जन का सशक्त माध्यम होगा। इस दौरान श्री नोपाराम माली राज्य संगठन आयुक्त ने बताया कि झुंझुनूं जिला राजस्थान की अग्रिम पंक्ति में अपना स्थान रखता है और इसके लिए यहां के लोग समर्पण एवं टीम भावना से कार्य करते है जो तारीफ के योग्य है। इससे पूर्व रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक सुन्दर रंगोली सजाई गई। माली एवं व्यास एवं मेहता के आगमन पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार तिलक व गार्ड आॅफ आॅनर द्वारा स्वागत किया गया।  इस अवसर पर झुंझुनूं स्काउट सचिव रघुवीर सिंह, नवलगढ़ सचिव अर्जुनसिंह, अलसीसर स्काउट सचिव रामचन्द्र मीणा, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानियां, स्काउटर ताराचन्द यादव, विकास गुर्जर, विजय गर्वा, लक्ष्मण सिंह, व्याख्याता चन्द्रशेखर, रमेश कुमार, जसवंत मीणा, मुकेश कुमार एवं गाइडर नविता, सुमन, संगीता शर्मा, पूनम, संगीता खीचड़ सहित सैकड़ों छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली के आग्रह पर सभी छात्र-छात्राओं ने स्काउट गाइड से जुड़ने के लिए सहमति प्रदान की एवं आगे से शिविर में स्काउट गाइड स्कार्फ पहनकर आने की पहल की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button