झुंझुनूताजा खबर

लघु उद्योग भारती झुंझुनू शाखा ने मनाया विश्वकर्मा दिवस

रीको स्थित राजस्थानी आर्ट प्लेस में

झुंझुनूं, लघु उद्योगों के हितार्थ कार्यरत एकमात्र अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती की झुंझुनूं शाखा के तत्वाधान में गुरुवार को विश्वकर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन रीको स्थित राजस्थानी आर्ट प्लेस में किया गया। विश्वकर्मा जी एंव भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर झुंझुनू शाखा के अध्यक्ष महेश कैंया, सचिव कृष्ण कुमार रिंगसिया, कोषाध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, अनिल गुप्ता भौडकीवाला, सुरेंद्र केडिया, नरेश केजडीवाल, हितेश केजडीवाल, एवं कैलाश जांगिड़ सहित अन्यजन उपस्थित थे।
इससे पूर्व सचिव कृष्ण कुमार रिंगसिया द्वारा श्री गौपाल गौशाला में गौवंश को रिंगसिया परिवार के सौजन्य से श्री गऊ लड्डु सवामणी भी खिलाई गयी। जानकारी देते हुए पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि 1994 में स्थापित लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय स्तर पर एक मात्र संगठन है जिसकी सम्पूर्ण भारत देश में 425 शाखाएं विभिन्न जिलों एंव औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत है तथा 25000 से भी अधिक उधमी इसके आजीवन एंव साधारण सदस्य है। लघु उद्योग भारती अपने रजत जयंती वर्ष 2019 के अन्त तक 50000 आजीवन सदस्य बनाने के लिए कृत संकल्पित है। सूक्ष्म एंव लघु औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त विविध समस्याओं का स्थानीय औद्योगिक संगठनों के साथ तालमेल बिठाकर राज्य एंव राष्ट्रीय स्तर पर निराकरण लघु उद्योग भारती द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जयपुर में सीतापुर में वृहद स्तर पर बनने जा रहे भवन में उद्योगों के विकास हेतू विभिन्न कार्यक्रम राजस्थान में औद्योगिकरण की क्रान्ति की दिशा में मील का पत्थर होगा।

Related Articles

Back to top button