रतनलाल सोमानी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट एंवम सोमानी अस्पताल, जयपुर द्वारा
बगड, रतनलाल सोमानी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट एंवम सोमानी अस्पताल, जयपुर द्वारा विशाल निःशुल्क सुपरस्पेशिलिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन कल रविवार को शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में किया गया। दादू द्वारा के महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज, डाॅ. मूलसिंह शेखावत, महेन्द्रा सोमानी, नवल सोमानी एवं ज्योति माहेश्वरी के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। आर.ए. मायारामका, विकास खटोड., कुम्भाराम, सतवीर कडवासरा, विवैक कौशिक, नवीन सैनी, रमेश वर्मा व देवेन्द्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर प्रभारी देवेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि कैम्प में कुल 603 रोगियों की निःशुल्क जाॅंच कर परामर्श एवं दवाईयां वितरित की गई। शिविर में भगवान महावीर कैंसर अस्पताल, जयपुर के वरिश्ठ कैंसर रोग विषेशज्ञ डाॅ. नरेश सोमानी एंवम सोमानी अस्पताल, जयपुर की निदेशक डाॅ. राजकुमारी सोमानी के नेतृत्व में जयपुर के सुप्रसिद्व डाक्टर्स -मेट्रो मास अस्पताल जयपुर के निदेशक डा. दीपेन्द्र भटनागर हद्य रोग विषेशज्ञ, संतोकबा दुर्लभ जी मैमोरियल अस्पताल जयपुर के डाॅ. विपिन खण्डेलवाल न्यूरो विषेशज्ञ, नारायणा हद्यालय जयपुर के डा. राहुल जैन गठिया व रियुम्टोलोजीस्ट, सी. एस. हाॅस्पिटल जयपुर के डा. संदीप नूनिया किडनी रोग विषेशज्ञ, नारायणा हद्यालय जयपुर के डा. अमित सांगी ग्रस्टो एन्ट्रोलोजी, फोर्टीस अस्पताल के डा. मुमताज अली इमर्जेंसी क्रिटीकल रोग विषेशज्ञ, डा. नारायणा हद्यालय जयपुर के हेमेन्द्र अग्रवाल हड्डी व जोड़ रोग विषेशज्ञ, सोमानी हाॅस्पिटल के डा. निलेश सोमानी, सोमानी हाॅस्पिटल के डा. संदीप जैन एंव सी. के. बिरला हाॅस्पिटल जयपुर के डा. अंकुर गहलोत डायबीटीज, थायराइड, अंत स्त्रावी रोग विषेशज्ञ, डा. सतीष जैन ई एन टी, सोमानी हाॅस्पिटल के डा. राजश्री सोमानी एंव डा. स्मिता तोमर निः संतानता, प्रसूति एंव स्त्री रोग विषेशज्ञ, सोमानी हाॅस्पिटल के डा. अंशु माथुर बाल रोग विषेशज्ञ, सोमानी हाॅस्पिटल डा. लोकेश गोयल सर्जरीकल ग्रस्ट्रो एन्ट्रोलोजी विषेशज्ञ ने निःशुल्क सेवाए प्रदान की। शिविर के दौरान जीवन में कौन-कौनसी सावधानियां, खान-पान, दिनचर्या कैसी रखी जाये जिससे बिमारियों से बचा जा सके सम्बिधित महत्तवपूर्ण जानकारी अनुभवी डाक्टर्स द्वारा दी गई। डा. नरेश सोमानी ने बताया की शिविर का मुख्य उद्देश्य रोगियों की निःशुल्क जाॅच और दवाईयां वितरित करने के साथ ही उन्हें रोगो के प्रति जागरूक करने एंवम उचित समय पर इलाज के लिये प्रेरित करना भी हैं।