Breaking Liveचुरूताजा खबरमनोरंजनविशेषवीडियो

Video News – चूरू की चेरी की बाॅलीवुड में धमाकेदार एंट्री

सालासर पुजारी परिवार से चेरी का सम्बन्ध

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सालासर की बेटी राॅकस्टार दात्री दाधीच ने हालिया रिलीज हुई हिंदी फिल्म दंगे से बाॅलीवुड में डेब्यू किया है। अपनी अलग आवाज से म्यूजिक वर्ल्ड में चेरी के नाम से मशहूर सालासर पुजारी परिवार से जुड़ी दात्री ने निर्माता-निर्देशक बिजाॅय नाम्बियार की फिल्म दंगे में ‘आबाद‘ गाने से पार्श्वगायक के तौर पर बाॅलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। लाॅस एंजेल्स में पढ़ाई कर रही चेरी इंग्लिश गानों के लिए मशहूर हो रही हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें भरपूर पसंद किया जा रहा है। सालासर पुजारी परिवार के विमल किशोर की पुत्री दात्री 9 साल की उम्र से ही गाने की शौकीन रही हैं और उन्होंने ऑनलाइन माध्यमों से ही संगीत सीखा है। सालासर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी ने बताया कि दात्री शुरू से ही प्रतिभावान रही है और गायन के प्रति उसका रुझान रहा है। उन्होंने कहा कि दात्री के डेब्यू से क्षेत्र के दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी कला और संगीत के क्षेत्र में बेहतर परफाॅर्मेंस के लिए प्रेरित होंगे। बिजाॅय नांबियार ने चेरी की वाॅइस के लिए बहुत सराहना करते हुए अपने संदेश में कहा कि है कि चेरी तुम एक राॅकस्टार हो। मुझे तुम्हारी आवाज पसंद है। आपकी आवाज बहुत ही स्पेशल है। उल्लेखनीय है कि सालासर की चेरी अपने लेखन और अपनी अनूठी आवाज के कारण एक सुकून देने वाली गायक के तौर पर जानी जाती है। उन्होंने विभिन्न प्रसिद्ध गानों के कवर वर्जन भी गाये हैं जिन्हें कई म्यूजिक प्लेटफाॅर्म पर आमजन द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। छोटी उम्र में ही, चेरी ने जीवन के बारे में, गहरे और परिपक्व विषयों पर गीत लिखना शुरू कर दिया है। ‘क्लाउन‘, ‘सवाल‘ जैसे उनके गीत बहुत चर्चित रहे हैं। अपना खुद का संगीत बनाने और निर्माण करने के अलावा, 17 साल की उम्र में, उन्होंने बेजाॅय नांबियार द्वारा निर्देशित ब्लाॅकबस्टर डिजनी हाॅटस्टार सीरिज ‘काला‘ के लिए एक बंगाली गीत ‘तुमी रोबे निरोबे’ गाया जो विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर की रचना पर आधारित है। अध्ययन के सिलसिले में लॉस एंजेल्स रह रही दात्री चेरी’ज वोकल्स के नाम से सोशल मीडिया हैंडल्स पर है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button