झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

गुढा पब्लिक स्कूल टाॅप रहने पर मनाया जश्न

विद्यार्थियों का किया सम्मान

आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के साईंस व काॅमर्स वर्ग के परिणाम में टाॅप रहने पर जश्न मनाया गया एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सुमेर सिंह शेखावत ने बताया कि बाहरवीं साईंस एवं काॅमर्स वर्ग में छात्र अभिषेक पारीक पुत्र राजेन्द्र पारीक ने 96.40 प्रतिशत , खुशबू पौद्धार पुत्री सम्पत पौद्धार 96.00 प्रतिशत, ऐश्वर्या कँवर पुत्री सरनाम सिंह ने 95.80 प्रतिशत, रीतिका कुमारी पुत्री रघुवीर सिंह ने 95.80 प्रतिशत, त्रिशा पौद्धार पुत्री सुशिल पौद्धार ने 95.40 प्रतिशत, खुशी गोयल पुत्री संजय कुमार गोयल 94.60 प्रतिशत रीशिका मुनका पुत्री शम्भूदयाल मुनका ने 93.40 प्रतिषत, अनिता कुमारी पुत्री किशन लाल ने 92.00 प्रतिशत, राजेन्द्र प्रसाद सैनी पुत्र रामचंद्र सैनी ने 92.00 प्रतिशत, सुनील कुमार पुत्र शिम्भुदयाल सैनी ने 91.80 प्रतिशत, उमेश कुमार पुत्र हरलाल सिंह ने 91.80 प्रतिशत, वंजुला बांगड़वा 91.60, निकिता कुमारी 91.40, निकिता कुमारी 91.20, कविता डूडी 91.00 एवं पंकज सैनी 90.60 अंक प्राप्त किये। 95 प्रतिशत से अधिक 05, 90 प्रतिशत से अधिक 16, विद्यार्थी, एवं 85 प्रतिशत से अधिक 49 विद्यार्थी है। इस अवसर पर संस्था संरक्षक विद्याधर बेनीवाल, चेयरमैन संपत बेनीवाल व सचिव ललित अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुमेर सिंह शेखावत, जीआईएस के प्राचार्य श्री रोहिताश्व डूडी जीपीएस. इंग्लिस मीडियम की प्राचार्या बबीता खेदड़, प्रभारी सुशील बेनीवाल एंव समस्त अध्यापकगण आदि ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button